
गोलीबारी के बाद नाइट क्लब के बाहर पुलिस की तैनाती
USA: नए साल के दिन ही अमेरिका हमलों से दहल उठा। न्यू ऑर्लियंस में ट्रक से लोगों को कुचलने की घटना, ट्रंप टॉवर के बाहर खड़ी टेस्ला साइबर ट्रक (Tesla Cyber Truck blast) में विस्फोट की वारदात के बाद एक और हमले की खबर सामने आई है। न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक न्यूयॉर्क (New York) में अमजुरा नाइट क्लब के बाहर रात 11:20 (अमेरिका का स्थानीय समय) के आस-पास ताबड़तोड़ सामूहिक गोलीबारी की गई। जिसमें 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक न्यूयॉर्क के कानून प्रवर्तन ने बताया कि घायलों को लॉन्ग आईलैंड यहूदी अस्पताल और कोहेन चिल्ड्रन मेडिकल सेंटर के अलावा पास में मौजूद अस्पतालों में ले जाया गया है। हालांकि डॉक्टर्स का कहना है कि सभी लोग बच जाएंगे। अमजुरा क्लब अपने बड़े और आलीशन इंटीरियर के लिए जाना जाता है। ये क्लब 4,000 लोगों की क्षमता वाला है। यहां अक्सर डीजे और लाइव कार्यक्रम होते रहते हैं। अमेरिका में बैक टू बैक हमलों को लेकर कानून प्रवर्तन, FBI भी सचेत हो गई है। न्यू ऑर्लियंस ट्रक हमला और टेस्ला साइबर ट्रक विस्फोट के साथ ही अब इस घटना की भी जांच शुरू हो गई है।
इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा था कि कानून प्रवर्तन न्यू ऑर्लियंस में हुए आतंकी हमले और लास वेगास में ट्रम्प इंटरनेशनल होटल के बाहर टेस्ला साइबर ट्रक विस्फोट के बीच किसी भी संभावित संबंध की जांच कर रहा है। जो बाइडेन ने कहा है कि अमेरिका के लोगों के अंदर से डर हटाने के लिए ये आश्वस्त किया जा रहा है कि अमेरिक लोगों को अब कोई खतरा ना हो। इसे सुनिश्चित करने के लिए हर संसाधन का इस्तेमाल किया जा रहा है।
बता दें कि लास वेगास में ट्रम्प इंटरनेशनल होटल के बाहर एक टेस्ला साइबरट्रक में विस्फोट हो गया है, इसमें एक शख्स की मौत हो गई है और 7 लोग घायल हो गए हैं। ये अटैक न्यू ऑर्लियंस में हुए ट्रक हमले के कुछ घंटे बाद ही हुआ था।
न्यू ऑर्लियंस में नए साल का जश्न मनाने को इकट्ठा हुई भीड़ पर आतंकी संगठन ISIS का झंडा लिए एक पूर्व अमेरिका सैनिक शमसुद्दीन जब्बार ने लोगों को रौंदते हुए ट्रक दौड़ा दिया और तो और निहत्थी भीड़ पर अंधाधुंध गोलियां बरसा दी। इस घटना में अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं आरोपी शख्स पुलिस की गोलीबारी में मारा गया है।
FBI ने इस हमले को आतंकवादी हमला बताया है और खुलासा किया है कि ड्राइवर शम्सुद्दीन जब्बार के चलाए जा रहे इस ट्रक से ISIS का झंडा और कई संदिग्ध विस्फोटक सामान मिला है। FBI ने इस तथ्य की भी पुष्टि की है कि ये ट्रक टुरो नाम की एक कार रेंटल प्लेटफॉर्म से किराए पर लिया गया था।
इसके अलावा टेस्ला के जिस साइबर ट्रक में ट्रंप टॉवर के बाहर धमाका हुआ वो भी इसी प्लेटफॉर्म से किराए पर लिया गया था। ऐसे में अब इनस बात की भी जांच की जा रही है कि क्या ये दोनों घटनाएं आपस में लिंक हैं वहीं अब न्यूयॉर्क में हुई गोलाबारी की घटना का भी संबंध इन घटनाओं से निकालने की जांच हो रही है।
Published on:
02 Jan 2025 01:41 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
