18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Elon Musk के Neuralink प्रोजेक्ट का कमाल, इंसानी दिमाग में लगाई कंप्यूटर चिप

Big Step For Elon Musk's Neuralink Project: एलन मस्क के न्यूरालिंक प्रोजेक्ट को पिछले साल मंज़ूरी मिल गई थी। अब इस प्रोजेक्ट ने कुछ ऐसा कर दिखाया है जो काफी समय से एलन का सपना था।

less than 1 minute read
Google source verification
elon_musk_neuralink_.jpg

Elon Musk's Neuralink project

विज्ञान की दुनिया में समय-समय पर नई-नई खोज होती रहती हैं। इन्हीं में से एक है न्यूरालिंक (Neuralink)। यह एलन मस्क (Elon Musk) का ऐसा प्रोजेक्ट है जिसको लेकर एलन काफी समय से वोकल भी रहे हैं। न्यूरालिंक प्रोजेक्ट के तहत इंसानों के दिमाग में कंप्यूटर चिप लगाई जाएगी और क्लिनिकल स्टडी की जाएगी। एलन के इस प्रोजेक्ट को पिछले साल ही अमेरिका (United States of America) के खाद्य एवं औषधि प्रशासन (Food and Drug Administration - FDA) से मंज़ूरी मिली थी। अब इस प्रोजेक्ट के तहत पहले इंसान के दिमाग में कंप्यूटर चिप लगा दी गई है।


हो रहा है सुधार

जिस इंसान के दिमाग में न्यूरालिंक की कंप्यूटर चिप लगाईं गई है, उसकी स्थिति में अब सुधार हो रहा है। साथ ही शुरुआती परिणाम से आशाजनक न्यूरॉन स्पाइक का भी पता चला है।


सोचने भर से संभव हो सकेगा बहुत कुछ

एलन के न्यूरालिंक प्रोजेक्ट के इस प्रोडक्ट का नाम टेलीपैथी (Telepathy) है। एलन ने इस प्रोडक्ट के लक्ष्य के बारे में भी जानकारी दी। एलन ने बताया कि टेलीपैथी प्रोडक्ट के इस्तेमाल से सिर्फ सोचने से ही आपके फोन या कंप्यूटर और उनके माध्यम से लगभग किसी भी उपकरण का नियंत्रण सक्षम हो सकता है।

शुरुआती इस्तेमाल किनके लिए होगा?

शुरुआत में यह प्रोडक्ट का इस्तेमाल उन लोगों के लिए किया जाएगा जो अपने अंगों का इस्तेमाल करने की क्षमता खो चुके हैं।

क्या है लक्ष्य?

एलन ने लोगों से कल्पना करने के लिए कहा कि अगर स्टीफन हॉकिंग एक स्पीड टाइपिस्ट या नीलामीकर्ता से भी ज़्यादा तेज़ रफ्तार से संवाद कर सकते तो क्या होता। इसे ही एलन ने न्यूरालिंक प्रोजेक्ट के टेलीपैथी प्रोडक्ट का लक्ष्य बताया।


यह भी पढ़ें- पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान को बड़ा झटका, साइफर मामले में 10 साल की हुई जेल