25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Saudi Fashion Show: इतिहास में पहली बार सऊदी अरब ने स्विमसूट फैशन शो का किया आयोजन, देखें तस्वीरें

Saudi Fashion Show: पूल साइड शो में मोरक्को की डिजाइनर यास्मीना कानजल के डिजाइन किए हुए स्विमसूट मॉडल्स ने पहने और वॉक किया।

2 min read
Google source verification

Saudi Fashion Show: सऊदी अरब अब रूढ़ीवादी परंपराओं को तोड़ रहा है। महिलाओं पर लगी पाबंदियों की बेड़ियां धीरे-धीरे टूट रही हैं। अब सऊदी में पहली बार स्विमसूट में फैशन शो का आयोजन किया गया है। शुक्रवार को हुए पूल साइड शो में मोरक्को की डिजाइनर यास्मीना कानजल के डिजाइन किए हुए स्विमसूट मॉडल्स ने पहने और वॉक किया।

ज्यादातर मॉडल्स के स्विमसूट लाल, बेज और नीले रंग के वनपीस थे। रूढ़िवादी इस्लामिक देश सऊदी अरब में स्विमसूट फैशन शो का होना इसलिए खास है क्योंकि एक दशक से भी कम समय पहले तक यहां महिलाओं को शरीर को ढकने वाला अबाया पहने बिना घर से बाहर आने की इजाजत तक नहीं थी।

क्राउन प्रिंस का विज़न है देश को आगे ले जाना 

यास्मीना ने कहा कि सऊदी अरब में स्विमसूट फैशन शो एक ऐतिहासिक क्षण है, क्योंकि इस तरह का आयोजन पहली बार हुआ है।

इसमें शामिल होना हम सबके लिए सम्मान की बात रही। यह फैशन शो सऊदी अरब के पश्चिमी तट पर स्थित सेंट रेजिस रेड सी रिजॉर्ट में रेड सी फैशन वीक के दूसरे दिन हुआ।

यह रिजॉर्ट रेड सी ग्लोबल का हिस्सा है, जो सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान की देखरेख में सऊदी अरब के विजन 2030 में शामिल गीगा-परियोजनाओं में से एक है।