8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाकिस्तान में 5 आतंकी ढेर, पुलिस ने गोलियों से भूना

पाकिस्तान में पुलिस को आतंकियों के खिलाफ एक और कामयाबी मिली है। पाकिस्तानी पुलिस की सीटीडी यूनिट ने 5 आतंकियों को गिराया है।

less than 1 minute read
Google source verification

भारत

image

Tanay Mishra

Aug 26, 2025

Pakistan police

Pakistan police (Photo - ANI)

आतंकवाद (Terrorism) दुनियाभर के लिए आज के इस दौर में एक बड़ी समस्या बन चुका है। एक समय पर जो देश आतंकवाद को संरक्षण देते थे और फलने-फूलने में मदद करते थे, अब वो भी आतंकवाद की गिरफ्त में हैं। इनमें पाकिस्तान (Pakistan) में भी शामिल है। पाकिस्तान में अक्सर ही आतंकी हमले होते रहते हैं, जिनमें आम जनता के साथ ही पुलिस और सेना भी सुरक्षित नहीं है। ऐसे में देश से आतंकवाद को खत्म करने के लिए पाकिस्तानी सेना और पुलिस भी अक्सर ही आतंकियों के खिलाफ अभियान चलाती हैं। पाकिस्तान पुलिस के काउंटर टेररिज़्म डिपार्टमेंट (सीटीडी) की यूनिट ने एक बार फिर आतंकवाद के खिलाफ अभियान चलाया।

आतंकियों के खिलाफ खुफिया अभियान

पाकिस्तान पुलिस के काउंटर टेररिज़्म डिपार्टमेंट (सीटीडी) की यूनिट ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के अपर दीर जिले में रविवार देर रात आतंकियों के खिलाफ खुफिया अभियान चलाया। सीटीडी यूनिट ने आतंकियों के ठिकाने पर गोलीबारी शुरू कर दी। जवाब में आतंकियों ने भी गोलीबारी की। सोमवार की सुबह तक दोनों पक्षों में मुठभेड़ चली।

5 आतंकी ढेर

खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के अपर दीर जिले में पाकिस्तानी पुलिस की सीटीडी की यूनिट की घटों तक चली इस कार्रवाई में 5 आतंकी मारे गए। हालांकि एक अन्य नागरिक भी इस मुठभेड़ का शिकार हो गया और उसने अपनी जान गंवा दी। सीटीडी की तरफ से एक बयान जारी करके इस अभियान की पूरी जानकारी दी गई।

8 पुलिसकर्मी घायल

आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान सीटीडी यूनिट के 8 पुलिसकर्मी घायल भी हो गए। घायल पुलिसकर्मियों को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ कुछ घायलों का अभी भी इलाज चल रहा है, तो कुछ को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है।