
Floods in China (Photo - ANI)
मौसम के मिज़ाज कब बदल जाए, इस बारे में कोई नहीं बता सकता। दुनियाभर में अलग-अलग जगह इस समय बारिश हो रही है और कई जगह तो काफी भारी बारिश देखने को मिल रही है। चीन (China) में भी इस समय कई जगह भारी बारिश हो रही है। इस वजह से कुछ जगह तो बाढ़ भी आ गई है। चीन के गुइझोउ (Guizhou) प्रांत की रोंगजियांग (Rongjiang) काउंटी में भारी बारिश की वजह से बाढ़ आ गई है, जिससे हाहाकार मच गया है।
चीन के गुइझोउ प्रांत की रोंगजियांग काउंटी में बाढ़ की वजह से अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है। स्थानीय अधिकारियों के अनुसार मृतकों का आंकड़ा आने वाले दिनों में बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।
बाढ़ ने रोंगजियांग काउंटी में कई निचले इलाकों को जलमग्न कर दिया है। कई टाउनशिप में बुनियादी ढांचे को काफी नुकसान पहुंचा है, जिससे सड़कें ब्लॉक हो गई हैं। संचार भी बाधित हुआ है। लोगों को बाढ़ की वजह से काफी परेशानी हो रही है।
बाढ़ की वजह से अभी भी कई लोग फंसे हुए हैं। कई लोग तो लापता भी हो गए हैं। बचावकर्मी, बचाव-कार्य में लगे हुए हैं। लापता लोगों की तलाश की जा रही है। जहाँ-जहाँ पानी भरा हुआ है, वहाँ से पानी निकालने की कोशिश की जा रही है। इसके अलावा महामारी को रोकने के लिए बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों को डिसइंफेक्ट करने का भी काम किया जा रहा है।
Updated on:
26 Jun 2025 04:18 pm
Published on:
26 Jun 2025 03:57 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
