16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चीन में बाढ़ से हाहाकार, अब तक 6 लोगों ने गंवाई जान

China Floods: दुनियाभर में कई जगह इस समय भारी बारिश लोगों की परेशानी की वजह बनी हुई है। चीन में भी ऐसा ही देखने को मिल रहा है और एक काउंटी में तो बाढ़ ने तबाही मचा दी है।

less than 1 minute read
Google source verification

भारत

image

Tanay Mishra

Jun 26, 2025

Floods in China

Floods in China (Photo - ANI)

मौसम के मिज़ाज कब बदल जाए, इस बारे में कोई नहीं बता सकता। दुनियाभर में अलग-अलग जगह इस समय बारिश हो रही है और कई जगह तो काफी भारी बारिश देखने को मिल रही है। चीन (China) में भी इस समय कई जगह भारी बारिश हो रही है। इस वजह से कुछ जगह तो बाढ़ भी आ गई है। चीन के गुइझोउ (Guizhou) प्रांत की रोंगजियांग (Rongjiang) काउंटी में भारी बारिश की वजह से बाढ़ आ गई है, जिससे हाहाकार मच गया है।

अब तक 6 लोगों की मौत

चीन के गुइझोउ प्रांत की रोंगजियांग काउंटी में बाढ़ की वजह से अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है। स्थानीय अधिकारियों के अनुसार मृतकों का आंकड़ा आने वाले दिनों में बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।

बुनियादी ढांचे को पहुंचा नुकसान

बाढ़ ने रोंगजियांग काउंटी में कई निचले इलाकों को जलमग्न कर दिया है। कई टाउनशिप में बुनियादी ढांचे को काफी नुकसान पहुंचा है, जिससे सड़कें ब्लॉक हो गई हैं। संचार भी बाधित हुआ है। लोगों को बाढ़ की वजह से काफी परेशानी हो रही है।

यह भी पढ़ें- BRICS Summit: पीएम मोदी के लिए ब्राज़ील में होगा खास डिनर, नाराज़ हुए चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग


बचाव-कार्य जारी

बाढ़ की वजह से अभी भी कई लोग फंसे हुए हैं। कई लोग तो लापता भी हो गए हैं। बचावकर्मी, बचाव-कार्य में लगे हुए हैं। लापता लोगों की तलाश की जा रही है। जहाँ-जहाँ पानी भरा हुआ है, वहाँ से पानी निकालने की कोशिश की जा रही है। इसके अलावा महामारी को रोकने के लिए बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों को डिसइंफेक्ट करने का भी काम किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- 1.42 लाख से ज्यादा मिलियनेयर्स इस साल छोड़ेंगे अपना देश