
China-Taiwan Conflict
चीन (China) और ताइवान (Taiwan) के बीच लंबे समय से विवाद रहा है और इस विवाद की वजह से दोनों देशों के बीच टेंशन भी रही है। हालांकि पिछले एक साल में चीन और ताइवान के बीच टेंशन और भी बढ़ी है। इसकी वजह चीन का ताइवान बॉर्डर के पास समय-समय पर सैन्याभ्यास करना और ताइवान के एयरस्पेस के साथ ही सीस्पेस में घुसपैठ करना भी है। पर अब लगता है कि दोनों देशों के बीच टेंशन बढ़ने वाली है। इसकी वजह है हाल ही में अमेरिका (United States Of America) के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) जॉन बॉल्टन (John Bolton) का एक चौंका देने वाला बयान।
ताइवान पर कभी भी हमला कर सकता है चीन
बॉल्टन ने हाल ही में एक चौंका देने वाला बयान दिया है। बॉल्टन ने कहा है कि चीन कभी भी ताइवान पर हमला कर सकता है। बॉल्टन के अनुसार चीन ताइवान को आधिकारिक रूप से अपना हिस्सा बनाना चाहता है और अगर इसके लिए उसे युद्ध का सहारा भी लेना पड़े, तो वो इससे भी पीछे नहीं हटेगा।
क्यों बढ़ी चीन की ताइवान पर हमला करने की संभावना?
दरअसल कोरोना महामारी के बाद से ही चीन की अर्थव्यवस्था पर ऐसी मार पड़ी है जो पहले कभी नहीं पड़ी। देश में बेरोजगारी भी बढ़ी है। ऐसे में चीन को इस बात का आभास हो गया है कि आने वाले समय में उसकी अर्थव्यवस्था और कमज़ोर हो सकती है। इसके साथ ही चीन को अपनी सैन्य शक्ति के भी आने वाले समय में कमज़ोर होने की आशंका नज़र आती है। चीन को पता है कि इस समय उसकी सैन्य शक्ति अपने चरम पर है, लेकिन आने वाले समय में इसमें कमज़ोरी आने की आशंका है। ऐसे में बॉल्टन का मानना है कि चीन अपनी सैन्य शक्ति के मज़बूत रहते ही ताइवान पर हमला करके कब्ज़ा करना चाहता है।
यह भी पढ़ें- मोरक्को भूकंप से मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 2,000 पार, और बढ़ने की आशंका
Published on:
11 Sept 2023 12:42 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
