
Human skulls wrapped in foil
मेक्सिको (Mexico) में हाल ही में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। क्रिसमस से न्यू ईयर तक के इस समय में लोग अक्सर ही एक-दूसरे को कई पार्सल्स भेजते हैं। पर मेक्सिको में एक एयरपोर्ट पर मिले एक पार्सल में कुछ ऐसा मिला, जिससे एयरपोर्ट अथॉरिटीज़ भी हैरान हो गई। पार्सल को खोलने पर उसमें कुछ ऐसा मिला जिसके बारे में उन्होंने सोचा भी नहीं था। इस पार्सल में 4 इंसानी खोपड़ियाँ (Human Skulls) मिली।
फॉयल में लिपटी मिली चारों इंसानी खोपड़ियाँ
मेक्सिको में यह मामला क्वेरेटारो (Queretaro) शहर का है। क्वेरेटारो इंटरकॉन्टिनेंटल एयरपोर्ट पर एक पार्सल में एल्युमीनियम फॉयल में ये चारों इंसानी खोपड़ियाँ मिली।
अमरीका के लिए था पार्सल
लोकल अथॉरिटीज़ ने जानकारी देते हुए बताया कि यह पार्सल अमरीका (United States of America) में साउथ कैरोलिना (South Carolina) राज्य के मैनिंग शहर (Manning) में एक पते के लिए था। यह पार्सल मेक्सिको के मिचोआकन (Michoacan) राज्य से भेजा जा रहा था। मिचोआकन देश के सबसे हिंसात्मक और आपराधिक इलाकों में से एक है।
यह भी पढ़ें- मेक्सिको में बस एक्सीडेंट, 15 लोगों की मौत
जांच के दौरान पता चला
क्वेरेटारो इंटरकॉन्टिनेंटल एयरपोर्ट पर पार्सल की जांच के दौरान नेशनल गार्ड को को इसमें 4 इंसानी खोपड़ियों के होने का पता चला। नेशनल गार्ड ने बताया कि ये चारों इंसानी खोपड़ियाँ एक कार्डबोर्ड बॉक्स में थी। एयरपोर्ट पर ही स्थित कूरियर कंपनी पर यह पार्सल रिसीव हुआ था।
क्या पता चला और क्या नहीं?
नेशनल गार्ड से पार्सल में इंसानी खोपड़ियाँ भेजने का क्या कारण हो सकता है, इस बारे में किसी भी तरह की जानकारी नहीं मिली। साथ ही यह पार्सल किस ने भेजा है, इस बात की भी जानकारी नहीं दी गई। हालांकि नेशनल गार्ड ने यह बात ज़रूर बताई कि इस तरह इंसानी अवशेष भेजने के लिए एक योग्य हेल्थ अथॉरिटी से स्पेशल परमिट लेना पड़ता है, पर इस पार्सल के लिए ऐसा स्पेशल परमिट नहीं लिया गया था।
यह भी पढ़ें- साउथ कोरिया में हुआ सीक्रेट रॉकेट लॉन्च, लोगों ने समझा UFO; डरकर पुलिस में की रिपोर्ट
Published on:
31 Dec 2022 04:30 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
