
4th Of July
आज का दिन फोर्थ ऑफ जुलाई (Fourth Of July) के रूप में अमरीका (United States Of America) में मनाया जाता है। जुलाई 4 का यह दिन अमरीका के इतिहास में बेहद ही खास और अहम दिन माना जाता है। आज का दिन अमरीका में नेशनल हॉलिडे के रूप में भी मनाया जाता है। ऐसे में मन में यह सवाल आना भी लाज़िमी है कि आखिर क्यों आज का दिन अमरीका के लिए अहम है? आज का दिन अमरीका के लिए उतना ही अहम है जितना भारत (India) के लिए 15 अगस्त है। अब आप समझ ही गए होंगे कि फोर्थ ऑफ जुलाई अमरीका में किस रूप में मनाया जाता है।
अमरीका का स्वतंत्रता दिवस है आज
आज फोर्थ ऑफ जुलाई का दिन अमरीका में स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के रूप में मनाया जाता है। आज ही के दिन अमरीका में स्वतंत्रता की घोषणा हुई थी। फोर्थ 4 जुलाई, 1776 के दिन ही अमरीका को ब्रिटिश साम्राज्य से आज़ादी मिली थी और अमरीका बना था एक स्वतंत्र यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमरीका। इसलिए आज का दिन अमरीका के लिए बेहद ही अहम है।
यह भी पढ़ें- अमरीका में गेटीसबर्ग की लड़ाई के अंत को हुए 160 साल पूरे, देखें जंग से जुड़ी कुछ तस्वीरें
किस तरह मनाया जाता है जश्न?
अमरीका में आज का दिन बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है। नेशनल/फेडरल हॉलिडे के साथ ही इस दिन कई बड़े प्रोग्राम्स होते हैं। जगह-जगह आज के दिन इंडिपेंडेंस डे परेड निकलती हैं। अलग-अलग इवेंट्स होते हैं जिनमें अमरीका की आज़ादी का जश्न मनाया जाता है। लोग अपने परिवास के साथ अपने यार्ड्स में बारबेक्यू का आयोजन करते हैं और साथ समय बिताते हैं।
शाम के समय लोग जमकर आतिशबाजी करते हैं। फोर्थ ऑफ जुलाई का आतिशबाजी से खास कनेक्शन है और इस दिन अमरीका में हर जगह आतिशबाजी होती है, जिसे देखकर लोग अमरीका की आज़ादी के इस दिन उत्साह से भर जाते हैं।
यह भी पढ़ें- स्विट्ज़रलैंड तक पहुंची फ्रांस दंगों की आग!
Published on:
04 Jul 2023 12:13 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
