11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

स्विट्ज़रलैंड तक पहुंची फ्रांस दंगों की आग!

France Riots' Impact in Switzerland: फ्रांस में चल रहे दंगों की आग अब उसके पड़ोसी देश स्विटज़रलैंड तक पहुंच गई है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Tanay Mishra

Jul 03, 2023

switzerland_riots.jpg

Switzerland Riots

फ्रांस (France) में 27 जून को जो दंगे शुरू हुए थे, वो अभी भी खत्म नहीं हुए हैं। और फ्रांस के दंगों का असर अब उसके पड़ोसी देश स्विट्ज़रलैंड (Switzerland) में भी देखा गया है। दरअसल 27 जून को नैनतेरे (Nanterre) में टेकअवे डिलीवरी का काम करते हुए 17 साल के नाहेल को एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने गोली मार दी थी और इस वजह से उसकी मौत हो गई थी। और वो भी सिर्फ इस वजह से कि जब ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने ट्रैफिक चेक पॉइंट पर नाहेल को रोकना चाहा, तब नाहेल ने बिना रोके अपनी कार आगे निकालने की कोशिश की। नाहेल की हत्या के बाद से फ्रांस में दंगे भड़क गए हैं।

नाहेल को इंसाफ देने की मांग में दंगाइयों ने 27 जून से फ्रांस में विरोध प्रदर्शन के साथ ही हिंसक दंगे भी भड़काए हुए हैं। दंगों में काबू पाने के लिए 5,000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है और अब तक 2,000 से ज़्यादा लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, पर अभी भी दंगे शांत नहीं हुए हैं। अब फ्रांस दंगों की आग स्विट्ज़रलैंड में भी पहुंच गई है।


स्विट्ज़रलैंड में दुकानों पर पथराव और पेट्रोल बम से हमला

फ्रांस में चल रहे दंगों का असर स्विट्ज़रलैंड के लुसाने शहर में भी देखने को मिला। लोकल पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि पश्चिमी स्विट्ज़रलैंड के फ्रेंच भाषी लुसाने (Lausanne) शहर के सेंट्रल इलाके में शनिवार शाम को 100 से ज़्यादा लोग इकट्ठा हो गए। इनमें से ज़्यादातर किशोर हैं। उसके बाद उन्होंने वहाँ पर कुछ दुकानों पर पथराव किया और साथ ही पेट्रोल बम भी फेंके। इस वजह से दुकानों की खिड़कियों के साथ ही दरवाजों को भी नुकसान पहुंचा।


यह भी पढ़ें- 'पुतिन मुझे मारना चाहते हैं और दुनिया उन्हें' - ज़ेलेन्स्की

पुलिस ने 7 लोगों को लिया हिरासत में

लोकल पुलिस ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि दुकानों पर पथराव और पेट्रोल बम फेंकने के आरोप में 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सातों लोगों में से 6 नाबालिग हैं और उनकी उम्र 15 से 17 साल के बीच हैं। 6 नाबालिग लोगों में से 3 लड़के हैं और 3 लड़कियाँ हैं। सातवां आदमी, जिसे गिरफ्तार किया गया है, उसकी उम्र 24 साल है। इस घटना के बाद इलाकें में पुलिस अलर्ट हो गई है।

यह भी पढ़ें- अमरीका के खिलाफ युद्ध की तैयारी कर रहा है चीन, निक्की हेली ने चेताया