27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फ्रांस में कम हुए शराबी

Decline In Alcoholics In France: फ्रांस में नियमित रूप से शराब पीने वालों की संख्या में गिरावट देखने को मिली है।

2 min read
Google source verification
no_to_alcohol.jpg

No to alcohol

फ्रांस में हाल ही में एक सर्वे कराया गया। इस सर्वे में एक चौंका देने वाली बात सामने आई। इस सर्वे में 3513 लोगों ने हिस्सा लिया था और सर्वे के नतीजों के अनुसार फ्रांस में नियमित रूप से शराब पीने वालों की संख्या में तेज़ी से गिरावट आई है। यह बात हैरान करने वाली ज़रूर है पर सच है। 2015 से 2022 के बीच शराब की खपत के रुझान का अध्ययन करने वाली एक रिपोर्ट में कहा गया है कि अब मुश्किल से 11% लोग इसका सेवन करते हैं। नेशनल कमेटी ऑफ वाइन प्रोफेशन्स (सीएनआइवी) ने कहा कि 2015 में भी पिछले सर्वे के मुकाबले 5% की कमी आई थी। जबकि 1980 में पहली बार हुए सर्वे के मुताबिक फ्रांस की लगभग आधी आबादी प्रतिदिन शराब पीती थी।


सर्वे में पीढ़ीगत अंतर को बताया

फ्रांस में शराब पीने वालों में कमी के लिए किए गए इस सर्वे में पीढ़ीगत अंतर को बताया गया है।

शराब से दूरी बनाने में युवा आगे

फ्रांस में शराब से दूरी बनाने के मामले में युवा आगे हैं। सर्वे में पाया गया कि फ्रांस के युवा शराब से दूर हो रहे हैं। कभी-कभार शराब पीने वालों में युवा ही ज़्यादा हैं, यानी कि अब युवा नियमित रूप से शराब नहीं पीते।


कभी शराब न पीने वालों की संख्या भी बढ़ी

इस सर्वे के अनुसार फ्रांस में करीब 19% लोगों का कहना है कि वो कभी शराब नहीं पीते, जबकि 2015 में ऐसे लोग 15% ही थे।

यह भी पढ़ें- इंडोनेशिया में प्लांट में हुआ धमाका, 12 लोगों की मौत और 39 घायल