
Fuel tanker explosion in Nigeria
नाइजीरिया (Nigeria) में मंगलवार देर रात जिगावा (Jigawa) राज्य के माजिया (Majia) शहर में एक बड़ा हादसा हो गया। लोकल पुलिस के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि फ्यूल से भरे एक टैंकर में भीषण धमाका हो गया। पुलिस के प्रवक्ता के अनुसार फ्यूल टैंकर जब रोड पर जा रहा था, तभी इसके सामने एक ट्रक आ गया और उसकी ट्रक से टक्कर न हो, इसके लिए टैंकर के ड्राइवर ने उसे तेज़ी से मोड़ दिया। इस वजह से उसका बैलेंस चला गया और फ्यूल टैंकर पलट गया और काफी सारा फ्यूल सड़क पर गिर गया। ऐसे में कई लोग फ्यूल लेने के लिए सड़क पर आ गए। थोड़ी ही देर में फ्यूल और टैंकर में आग लग गई और भीषण धमाका हो गया।
147 लोगों की मौत
नाइजीरिया के जिगावा राज्य के माजिया शहर में फ्यूल टैंकर में हुए इस धमाके से अब तक 147 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से कुछ लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, कुछ की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई और कुछ लोगों ने अस्पताल में अंतिम सांस ली। कुछ लोग घायल हैं और अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं।
अक्सर होते हैं ऐसे हादसे
नाइजीरिया में ऐसे हादसे अक्सर होते हैं जब फ्यूल टैंकर में धमाके होते हैं और इससे जान के साथ ही माल का नहीं नुकसान होता है। इन्हें डोकने के कोशिश भी काम नहीं कर रही।
यह भी पढ़ें- Earthquake: चीन में 5.2 तीव्रता के भूकंप से थर्रा उठी धरती, लोग हुए चिंतित
Updated on:
17 Oct 2024 11:49 am
Published on:
17 Oct 2024 11:34 am
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
