2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीएम नरेंद्र मोदी को स्टेट डिनर में कौनसे व्यंजन परोसे जाएंगे? देखें पूरा मेन्यू

PM Modi To Be Given State Diner At White House: पीएम नरेंद्र मोदी अमरीका की स्टेट विज़िट के लिए न्यूयॉर्क से वॉशिंगटन डीसी पहुंच चुके हैं। इस स्टेट विज़िट के दौरान 22 जून की रात पीएम मोदी के सम्मान में व्हाइट हाउस में स्टेट डिनर का आयोजन किया जाएगा। हाल ही में स्टेट डिनर का मेन्यू भी सामने आ गया है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Tanay Mishra

Jun 22, 2023

pm_modi_with_first_couple_of_us.jpg

PM Modi to be given State Dinner in White House

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Indian Prime Minister Narendra Modi) अपनी चार दिवसीय अमरीका (United States Of America) स्टेट विज़िट के लिए न्यूयॉर्क (New York) से वॉशिंगटन डीसी (Washington DC) पहुंच गए हैं। वॉशिंगटन डीसी में पीएम मोदी का ग्रैंड वेलकम हुआ। 22 जून को अमरीकी समयानुसार पीएम मोदी अमरीकी कांग्रेस (US Congress) को संबोधित करेंगे। उसके बाद 22 जून की ही रात (भारतीय समयानुसार 23 जून की सुबह) को पीएम मोदी के सम्मान में व्हाइट हाउस (White House) में अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) और उनकी पत्नी और फर्स्ट लेडी ऑफ अमरीका जिल बाइडन (Jill Biden) स्टेट डिनर का आयोजन करेंगे।


पूरी तरह से शाकाहारी होगा स्टेट डिनर

जिल बाइडन ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि पीएम मोदी को दिया जाने वाला स्टेट डिनर पूरी तरह से शाकाहारी होगा। इसकी वजह पीएम मोदी का शाकाहारी होना है। इसके लिए शेफ नीना कर्टिस को बुलाया गया है जो व्हाइट हाउस के शेफ्स के साथ पीएम मोदी के लिए स्टेट डिनर तैयार करेगी।

पीएम मोदी के लिए होगा खास मेन्यू

व्हाइट हाउस में पीएम मोदी को दिए जाने वाले स्टेट डिनर में खास मेन्यू होगा, जिसकी जानकारी हाल ही में सामने आई है। आइए नज़र डालते हैं पीएम मोदी को दिए जाने वाले स्टेट डिनर के मेन्यू पर।

फर्स्ट कोर्स मील:-

मैरिनेटेड मिलेट।
ग्रिल्ड कोर्न कर्नेल सलाद।
कॉम्प्रेस्ड वॉटरमेलन और टैंगी एवेकैडो सॉस।

मेन कोर्स मील:-

स्टफ्ड पोर्टोबेलो मशरूम।
क्रीमी सैफरन इंफ्यूज़्ड रिसोटो।
सुमैक रोस्टेड सी-बास।
लेमन योगर्ट सॉस। समर स्क्वैश।

डेज़र्ट्स :-

क्रिस्प्ड मिलेट केक।
रोज़ एंड कार्डेमन इंफ्यूज़्ड स्ट्रॉबेरी शॉर्टकेक।

ड्रिंक्स :-

स्टोन टावर शारडोने क्रिस्टी 2021।
पटेल रेड ब्लेंड 2019।
डोमेन कारनेरोस ब्रूट रोज़।


यह भी पढ़ें- पीएम नरेंद्र मोदी ने व्हाइट हाउस पहुंचकर अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडन और उनकी पत्नी को दिए खास गिफ्ट्स, जानिए क्या

पीएम मोदी को दिए जाने वाले स्टेट डिनर में होगी खास थीम

पीएम मोदी को दिए जाने वाले स्टेट डिनर में खास थीम होगी। डिनर थीम भारत के राष्ट्रीय पक्षी मोर पर आधारित होगी और वहाँ का डेकोर तिरंगा थीम पर आधारित होगा। व्हाइट हाउस के साउथ लॉन में हर टेबल पर हरे और केसरिया रंग के फूल लगाए जाएंगे।

स्टेट डिनर के बाद एंटरटेनमेंट प्रोग्राम

स्टेट डिनर के बाद ग्रैमी अवॉर्ड विजेता जोशुआ बेल प्रस्तुति देंगे। उसके बाद पेनसिलवेनिया यूनिवर्सिटी का पेन मसाला ग्रुप भारतीय गीतों पर नृत्य प्रस्तुति देगा।

यह भी पढ़ें- पीएम नरेंद्र मोदी का वॉशिंगटन में हुआ ज़बरदस्त स्वागत, मिला गार्ड ऑफ ऑनर