
Gabon Army
अफ्रीकी देश गैबॉन (Gabon) में बुधवार को अली बोंगो ओन्डिम्बा (Ali Bongo Ondimba) ने राष्ट्रपति चुनाव जीत लिया और उन्हें तीसरी बार देश का राष्ट्रपति चुना गया। पर इसके बावजूद ओन्डिम्बा को सत्ता नहीं मिली। चुनाव के नतीजे घोषित होने के कुछ देर बाद ही गैबॉन की सेना ने देश में तख्तापलट करते हुए सत्ता पर कब्ज़ा जमा लिया। सैन्य तख्तापलट के बाद ओन्डिम्बा को उनके परिवार के साथ घर में ही नज़रबंद कर दिया। इतना ही नहीं, सैन्य तख्तापलट के बाद गैबॉन की सेना ने देश के ट्रांज़िशनल लीडर को चुनने में भी ज़्यादा देर नहीं लगाईं और जनरल ओलिगुई न्गुएमा (Brice Oligui Nguema) को गैबॉन का नया ट्रांज़िशनल राष्ट्रपति नियुक्त कर दिया। सैन्य तख्तापलट करने के तुरंत बाद ही गैबॉन में सभी बॉर्डर बंद कर दी गई थी। पर आज इस बारे में भी एक बड़ा फैसला ले लिया गया है।
सभी बॉर्डर खुली
गैबॉन में सैन्य तख्तापलट के तुरंत बाद सभी बॉर्डर को तुरंत बंद कर दिया गया था। सेना ने मामले की गंभीरता और बाहरी हस्तक्षेप की संभावना को देखते हुए यह फैसला लिया था। पर आज सेना ने सभी बॉर्डर को खोलने का फैसला लेते हुए धरती, आकाश और समुद्र की सभी बॉर्डर को खोल दिया है। गैबॉन सेना के लीडर्स के प्रवक्ता ने स्टेट टीवी पर इस बात की जानकारी दी।
Published on:
02 Sept 2023 06:25 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
