Iran Gas Leak: ईरान में गैस लीक का मामला सामने आया है। इस हादसे में एक व्यक्ति ने अपनी जान गंवा दी।
नई दिल्ली•Aug 29, 2024 / 10:22 am•
Tanay Mishra
Gas leak in Iran
गैस लीक (Gas Leak) बेहद ही खतरनाक होती है और जानलेवा भी। ईरान (Iran) में देर रात गैस लीक का मामला सामने आया है। यह हादसा ईरान के इस्फहान (Isfahan) प्रांत में इस्लामिक रेवोल्यूशनरी गार्ड्स कॉर्प्स – आईआरजीसी (Islamic Revolutionary Guards Corps – IRGC) की एक कार्यशाला में गैस लीक होने की वजह से हुआ। आज सुबह इस हादसे के बारे में जानकारी सामने आई। जानकारी के अनुसार आईआरजीसी की जिस कार्यशाला में गैस लीक हुई, वो कोर के केंद्रों में से एक में स्थित थी।
एक व्यक्ति की मौत
ईरान के इस्फहान प्रांत में इस्लामिक रेवोल्यूशनरी गार्ड्स कॉर्प्स की कार्यशाला में गैस लीक होने की वजह से वहाँ मौजूद एक व्यक्ति की मौत हो गई।
10 की बिगड़ी हालत
गैस लीक की वजह से आईआरजीसी की कार्यशाला में 10 लोगों की हालत बिगड़ गई है। सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
किस वजह से हुआ हादसा?
ईरान में आईआरजीसी की कार्यशाला में गैस लीक किस वजह से हुई, इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। गैस लीक की वजह से क्या कोई धमाका हुआ, या नहीं, इस बारे में भी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
Hindi News/ world / ईरान में गैस लीक से एक व्यक्ति की मौत, 10 की बिगड़ी हालत