Another Mass Shooting In USA: अमरीका में मास शूटिंग कोई नई बात नहीं है। अमरीका में अक्सर ही मास शूटिंग के मामले सामने आते रहते हैं। हाल ही में इसी तरह का एक और मामला जॉर्जिया से सामने आया है।
अमरीका (United States of America) में जिस समस्या से देश की आबादी का एक बड़ा हिस्सा परेशान है, वो है गन वॉयलेंस। अमरीका में गन वॉयलेंस की समस्या नई नहीं है। गन वॉयलेंस की समस्या अमरीका में लंबे समय से चलती आ रही है। आए दिन अमरीका में मास शूटिंग (बड़े लेवल पर गोलीबारी) की घटनाओं के मामले सामने आते रहते हैं। पब्लिक प्लेस हो या फिर प्राइवेट प्लेस, अमरीका में गन वॉयलेंस के कहर से कोई भी जगह सुरक्षित नहीं कही जा सकती। हाल ही में अमरीका में मास शूटिंग का एक और मामला सामने आया है। यह मामला अमरीकी राज्य जॉर्जिया (Georgia) के हैम्पटन (Hampton) शहर का है, जहाँ शनिवार की सुबह करीब 10 बजकर 45 मिनट पर गोलीबारी की यह घटना घटी।
4 लोगों की मौत
मास शूटिंग की इस वारदात को हैम्पटन के डॉगवुड लेक्स सबडिवीज़न में अंजाम दिया, जब आंद्रे लॉन्गमोर (Andre Longmore) नाम के एक आदमी ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। इस हमले में 4 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 3 पुरुष और 1 महिला थी।
यह भी पढ़ें- अमरीका के अलास्का प्रायद्वीप में 7.2 तीव्रता का भूकंप, सुनामी अलर्ट हुआ जारी
आरोपी को किया गया गिरफ्तार
गोलीबारी की घटना को अंजाम देने के बाद आंद्रे तुरंत ही मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही लोकल पुलिस मौके पर पहुंची। कुछ देर में ही पुलिस ने आंद्रे की तलाश शुरू कर दी। आंद्रे 5-6 घंटे तक पुलिस को चकमा देता रहा, पर पुलिस ने आख़िरकार उसे दबोच लिया। हालांकि अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि आंद्रे ने मास शूटिंग की इस घटना को अंजाम किस मकसद से दिया।
गन वॉयलेंस में नहीं हो रही कमी
गन वॉयलेंस अमरीका में पिछले कुछ समय से नहीं, बल्कि लंबे समय से एक बड़ी समस्या रही है। अमरीका में गन खरीदना उतना ही आसान है जितना भारत में सब्जी खरीदना। एक छोटा बच्चा भी अमरीका में गन खरीद सकता है और वहाँ गन की खरीद पर कोई सख्त कानून नहीं है। ऐसे में अमरीका में गन वॉयलेंस की वजह से हर साल बड़ी संख्या में लोगों की जान जाती हैं और इन मामलों में किसी तरह की कोई कमी देखने को नहीं मिल रही।
यह भी पढ़ें- अफगानिस्तान में भीषण सूखा, पशुपालकों के साथ उनके जानवरों के भी हाल बेहाल