प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों पांच देशों की विदेश यात्रा पर हैं। अपनी यात्रा के दौरान वे सबसे पहले दक्षिण अफ्रीकी देश घाना पहुंचे थे। पीएम नरेंद्र मोदी ने घाना की संसद को भी संबोधित किया। सोशल मीडिया पर घाना की संसद का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें कुछ सांसद भारतीयता के रंग में रंगे नजर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत के लिए कुछ सांसद धोती-कुर्ता और पगड़ी लगाकर संसद पहुंचे तो महिला सांसद भी इसमें पीछे नहीं रहीं। वायरल हो रहे वीडियो में एक महिला सांसद लहंगा पहने हुए दिखाई दे रही हैं।