पाकिस्तान ने बुधवार को परम्परागत तथा परमाणु अस्त्र ले जाने की क्षमता वाली बालीस्टिक गौरी मिसाइल का परीक्षण किया, जिससे 1300 किलोमीटर की दूरी तक मार किया जा सकता है।
पाकिस्तान के 'इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशनÓ ने एक वक्तव्य जारी कर कहा कि मध्यम दूरी तक मार करने वाली गौरी मिसाइल का परीक्षण सेना की सामारिक सैन्य कमान के सामरिक मिसाइल ग्रुप ने किया, इसका लक्ष्य मिसाइल की आपरेशन तथा तकनीकी क्षमता का परीक्षण करना था।
मिसाइल के परीक्षण के अवसर पर सेना के विभिन्न अंगों के वरिष्ठ अधिकारी, नौसनिक तथा इंजीनियर उपस्थित थे। स्ट्रेटजिक प्लान डिवीजन के महानिदेशक लेफ्टिनेन्ट जनरल जुबेर मुहम्मद हयात ने मिसाइल के सफल परीक्षण पर बधाई दी।