
Google blocks RT, Sputnik
Russia Ukraine Crisis: रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के बीच रूस पर नई डिजिटल स्ट्राइक शुरू हो गई है। इसी कड़ी में अब गूगल ने बड़ा कदम उठाया है। अल्फाबेट इंक के Google ने मंगलवार को कहा कि उसने आरटी और स्पुतनिक से जुड़े मोबाइल ऐप को अपने प्ले स्टोर से ब्लॉक कर दिया है। यूरोप के बाहर इन चैनल को देखा जा सकेगा। विज्ञापन पर पहले ही रोक लगा दी गई है। गूगल के स्वामित्व वाले यूट्यूब ने मंगलवार को कहा कि उसने यूक्रेन पर रूस के हमले के जवाब में पूरे यूरोप में रूसी समाचार आरटी (पूर्व में रूस टुडे) और स्पुतनिक को भी बंद कर दिया है। अल्फाबेट के स्वामित्व वाली कंपनी ने ट्विटर पर इस खबर की पुष्टि की।
फेसबुक और ट्विट के बार अब गूगल की कार्रवाई
इससे पहले फेसबुक और ट्विटर भी रूसी मीडिया पर ऐसा ही कदम उठा चुके हैं। प्रतिबंधों का सामना कर रहे रूस पर अब गूगल ने भी कार्रवाई शुरु कर दी है। बताया जा रहा है कि यूट्यूब रूसी मीडिया जैसे आरटी (आरटी) और स्पूतनिक न्यूज चैनल को यूरोप में कंटेंट दिखाने के लिए प्रतिबंधित करने का फैसला लिया गया है। अब गूगल ने रूस के RT और स्पूतनिक यूट्यूब चैनल को यूरोप में ब्लॉक कर दिया है।
गलत सूचना फैलाने का आरोप
इन दिनों कई तकनीकी कंपनियों के पास रूसी समाचार आउटलेट्स में सीमित वितरण और विज्ञापन उपकरण हैं। यूरोपीय आयोग ने उन पर प्रतिबंध लगा दिया है कि वे यूक्रेन में युद्ध के बारे में गलत सूचना फैला रहे हैं। आरटी की डिप्टी एडिटर-इन-चीफ अन्ना बेलकिना ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि जिन प्रौद्योगिकी कंपनियों ने उनके आउटलेट के वितरण में कटौती की है, उन्होंने बिना किसी सबूत के झूठी सूचना दी है।
गूगल के प्लेटफॉर्म से रूस को नहीं होगी कमाई
गूगल से पहले, यूट्यूब ने रूसी सरकार के मीडिया संगठन RT सहित कई रूसी चैनलों पर उनके वीडियो के साथ आने वाले विज्ञापनों से पैसे कमाने पर प्रतिबंध लगा दिया था। यूट्यूब ने कहा कि यूट्यूब कई चैनलों के मुद्रीकरण पर रोक लगा रहा है। हाल के यूरोपीय संघ के प्रतिबंधों में शामिल कई रूसी चैनल शामिल हैं।
Published on:
02 Mar 2022 01:17 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
