20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Russia Ukraine Crisis: गूगल ने यूरोप में प्ले ऐप स्टोर से RT और स्पूतनिक को किया ब्लॉक

रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के बीच रूस पर कई प्रकार के प्रतिबंध लगाए जा रहे है। आर्थिक प्रतिबंधों के बाद अब डिजिटल स्ट्राइक शुरू हो गई है। अब गूगल भी अहम रोल प्ले कर रहा है। गूगल ने रूस के RT और स्पूतनिक यूट्यूब चैनल को यूरोप में ब्लॉक कर दिया है।

2 min read
Google source verification
google24.jpg

Google blocks RT, Sputnik

Russia Ukraine Crisis: रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के बीच रूस पर नई डिजिटल स्ट्राइक शुरू हो गई है। इसी कड़ी में अब गूगल ने बड़ा कदम उठाया है। अल्फाबेट इंक के Google ने मंगलवार को कहा कि उसने आरटी और स्पुतनिक से जुड़े मोबाइल ऐप को अपने प्ले स्टोर से ब्लॉक कर दिया है। यूरोप के बाहर इन चैनल को देखा जा सकेगा। विज्ञापन पर पहले ही रोक लगा दी गई है। गूगल के स्वामित्व वाले यूट्यूब ने मंगलवार को कहा कि उसने यूक्रेन पर रूस के हमले के जवाब में पूरे यूरोप में रूसी समाचार आरटी (पूर्व में रूस टुडे) और स्पुतनिक को भी बंद कर दिया है। अल्फाबेट के स्वामित्व वाली कंपनी ने ट्विटर पर इस खबर की पुष्टि की।

फेसबुक और ट्विट के बार अब गूगल की कार्रवाई
इससे पहले फेसबुक और ट्विटर भी रूसी मीडिया पर ऐसा ही कदम उठा चुके हैं। प्रतिबंधों का सामना कर रहे रूस पर अब गूगल ने भी कार्रवाई शुरु कर दी है। बताया जा रहा है कि यूट्यूब रूसी मीडिया जैसे आरटी (आरटी) और स्पूतनिक न्यूज चैनल को यूरोप में कंटेंट दिखाने के लिए प्रतिबंधित करने का फैसला लिया गया है। अब गूगल ने रूस के RT और स्पूतनिक यूट्यूब चैनल को यूरोप में ब्लॉक कर दिया है।



यह भी पढ़ें - Russia Ukraine Crisis: रूसी वोदका को चुकानी पड़ रही युद्ध की कीमत, अमेरिका से ऑस्ट्रेलिया तक बहिष्कार


गलत सूचना फैलाने का आरोप
इन दिनों कई तकनीकी कंपनियों के पास रूसी समाचार आउटलेट्स में सीमित वितरण और विज्ञापन उपकरण हैं। यूरोपीय आयोग ने उन पर प्रतिबंध लगा दिया है कि वे यूक्रेन में युद्ध के बारे में गलत सूचना फैला रहे हैं। आरटी की डिप्टी एडिटर-इन-चीफ अन्ना बेलकिना ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि जिन प्रौद्योगिकी कंपनियों ने उनके आउटलेट के वितरण में कटौती की है, उन्होंने बिना किसी सबूत के झूठी सूचना दी है।

यह भी पढ़ें - यूक्रेन मामला: बारूद के ढेर पर बीमारी का खौफ, जानिए...भारतीय छात्र किन-किन समस्याओं के बीच रह रहे


गूगल के प्लेटफॉर्म से रूस को नहीं होगी कमाई
गूगल से पहले, यूट्यूब ने रूसी सरकार के मीडिया संगठन RT सहित कई रूसी चैनलों पर उनके वीडियो के साथ आने वाले विज्ञापनों से पैसे कमाने पर प्रतिबंध लगा दिया था। यूट्यूब ने कहा कि यूट्यूब कई चैनलों के मुद्रीकरण पर रोक लगा रहा है। हाल के यूरोपीय संघ के प्रतिबंधों में शामिल कई रूसी चैनल शामिल हैं।