8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PlayStation के बदले बंदूक की अदला-बदली, जानिए न्यू ऑरलिन्स के निवासियों ने क्यों किया ऐसा

अमेरिका में गन वॉयलेंस के मामलों में कोई कमी नहीं आ रही है। लेकिन इसके बावजूद लोगों के बंदूक लेने में कोई कमी नहीं आ रही है। नए साल के पहले ही दिन न्यू ऑरलिन्स में एक घातक ट्रक अटैक का मामला सामने आया है, जिसे आतंकी हमला बताया जा रहा है। इस हमले में गोलीबारी भी हुई, लेकिन इससे एक दिन पहले ही न्यू ऑरलिन्स में कुछ ऐसा हुआ जो आपको हैरान कर देगा।

2 min read
Google source verification
Guns for PlayStation

Guns for PlayStation

अमेरिका (United States Of America) में इस समय गन वॉयलेंस (Gun Violence) को अगर सबसे बड़ी समस्या कहा जाए, तो गलत नहीं होगा। अमेरिका में अक्सर ही कहीं न कहीं गोलीबारी के मामले सामने आते रहते हैं। पब्लिक प्लेस हो या फिर प्राइवेट प्लेस, अमेरिका में गन वॉयलेंस के कहर से कोई भी जगह सुरक्षित नहीं है। अमेरिका में गोलीबारी से बच्चे और बुज़ुर्ग भी सुरक्षित नहीं है। 2024 में अमेरिका में गोलीबारी के करीब 500 मामले सामने आए थे, जिनमें सैंकड़ों लोग मारे गए थे। अमेरिका में नए साल का एक दिन ही अभी पूरा हुआ है, लेकिन इस एक दिन में भी गोलीबारी के एक से ज़्यादा मामले देखने को मिले। न्यू ऑरलिन्स हमला (New Orleans Attack), जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई और करीब 30 घायल हो गए, में सिर्फ ट्रक से ही लोगों को रौंदा नहीं गया, बल्कि बाद में गोलीबारी भी की गई। इस हमले को आतंकी हमला बताया जा रहा है। लेकिन इस हमले से एक दिन पहले न्यू ऑरलिन्स में कुछ ऐसा हुआ जो आपको हैरान कर देगा।

बंदूक के बदले PlayStation

न्यू ऑरलिन्स अटैक से एक दिन पहले ही शहर में एक हैरान कर देने वाली चीज़ देखी गई। न्यू ऑरलिन्स अमेरिका के लुइसियाना (Louisiana) राज्य में है, जहाँ बंदूक से जुड़े नियम में बिल्कुल भी सख्ती नहीं है। ऐसे में शहर में सार्वजनिक सुरक्षा में सुधार के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। एक कार्यक्रम में एक लोकल गैर-लाभकारी संस्था ने लोगों को बंदूक के बदले PlayStation 5 और दूसरे गेमिंग कंसोल्स दिए। मंगलवार को दो घंटे चले इस कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधिकारियों को शहर के लोगों से 32 रिवॉल्वर, शॉटगन और सेमी-ऑटोमैटिक गन मिली, जिन्हें उन्होंने नष्ट कर दिया और बंदूकों के मालिकों को प्लेस्टेशन 5 जैसे गेमिंग कंसोल दिए गए।


यह भी पढ़ें- तालिबान और पाकिस्तान क्यों बने एक-दूसरे के दुश्मन? एक मस्जिद से हुई थी तकरार की शुरुआत

शहर में सुरक्षा को बढ़ाने के लिए उठाया जा रहा है कदम

शहर में सुरक्षा को बढ़ाने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है। पिछले 6 महीने में न्यू ऑरलिन्स में तीन बायबैक कार्यक्रमों के ज़रिए लोगों से 94 बंदूकें इकट्ठी की गई हैं। अनचेन्ड रियलिटीज़ नाम की एक लोकल गैर-लाभकारी संस्था अपने नोला ग्रोन गेमिंग कार्यक्रम के ज़रिए शहर के युवाओं को बंदूकों से दूर करते हुए गेमिंग से जोड़ने के लिए यह काम कर रही है। जहाँ अमेरिका में बंदूक से जुड़े अपराधों में कमी नहीं आ रही है, यह कार्यक्रम हैरान करने वाला, लेकिन लोगों को सही दिशा में ले जाने के लिए एक बेहतरीन प्रयास है।

यह भी पढ़ें- अमेरिका में नए साल के जश्न को मातम में बदलने वाले हमलवार के परिवार और दोस्तों की प्रतिकिया – “वह आतंकी नहीं था”