
Israel Palestine Conflict
Israel Palestine Conflict: इजराइली एयर फोर्स ने गाजा के वित्त मंत्री अबू शमाला को मार गिराया है। हमास राजनीतिक ब्यूरो के सदस्य अबू अहमद ज़कारिया मुअम्मर भी इस एयर स्ट्राइक में मारे गए हैं। बित्तमंत्री अबू शमाला की मौत के बाद आतंकी संगठन बौखला उठा है। उसने हमले के बाद कहा है कि युद्ध खत्म होने से पहले एक भी इजराइली बंधकों को नहीं छोड़ा जाएगा।
200 से ज्यादा इजराइली हमास के कब्जे में
बता दें कि आतंकी संगठन हमास के कमांडरों की तरफ से यह दावा किया गया है कि उनके कब्जे में लगभग 200 से ज्यादा इजराइली लोग कैद हैं। इनमें सेना के कई अधिकारी और सैनिक भी शामिल हैं। हमास चीफ हानियेह ने एक बयान में कहा कि मै गाजा के लोगों के धैर्य की प्रशंसा की गई है और फिलिस्तीनियों के बलिदान को नमन करता हूं। हानियेह आगे कहा कि गाजा में इजराइल की तरफ की किए जा रहे हमले उसकी हार को दिखाता है।
Updated on:
10 Oct 2023 08:58 pm
Published on:
10 Oct 2023 08:57 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
