
Hostages in Gaza
इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच 7 अक्टूबर को शुरू हुई जंग 5 दिन बाद भी नहीं रुकी है। हमास आतंकियों ने गाज़ा स्ट्रिप (Gaza Strip) से 7 अक्टूबर की सुबह इज़रायल पर करीब 5,000 रॉकेट्स से हमला किया था। तब से यह जंग जारी है और आज उसका छठा दिन शुरू हो गया है। हमास के हमले का जवाब देने के लिए इज़रायली सेना ने भी हमास के इलाकों पर हवाई हमले शुरू कर दिए। इस जंग की वजह से दोनों पक्षों के 4,000 से ज़्यादा लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। इसमें इज़रायल और फिलिस्तीन के नागरिक, इज़रायली सैनिक और फिलिस्तीनी आतंकी शामिल हैं। जंग के शुरुआती दिन हमास आतंकियों ने 150-200 इज़रायलियों को का अपहरण करके उन्हें बंधक भी बना लिया था। हाल ही में उन इज़रायली बंधकों के बारे में हमास के एक वरिष्ठ अधिकारी इज्ज़त अल-रिशेक ने एक बयान दिया है।
इज़रायली बंधकों की अदला-बदली करना अभी होगी जल्दबाजी
बुधवार को एक न्यूज़ चैनल से बात करते हुए अल-रिशेक ने कहा कि अभी इज़रायली बंधकों की अदला-बदली करना जल्दबाजी होगी। अल-रिशेक ने यह भी साफ कर दिया कि इस विषय पर चाचा तभी होगी जब हमास के खिलाफ इज़रायली हमला पूरी तरह से खत्म हो जाएगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हमास के इलाकों पर इज़रायली हमला अभी भी जारी है।
पहले दी जा चुकी है चेतावनी
हमास की तरफ से इससे पहले इज़रायली बंधकों को एक-एक करके जान से मारने की धमकी दी जा चुकी है। हमास की तरफ से इस बात की धमकी दी जा चुकी है कि अगर इज़रायली सेना अपने हमलों को बंद नहीं करती है तो बंधक बनाए इज़रायली नागरिकों को हमास के आतंकी मारना शुरू कर देंगे।
यह भी पढ़ें- अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन मिले इज़रायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू से, कहा - 'हम हैं आपके साथ'
Published on:
12 Oct 2023 05:07 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
