
Israel Hamas War
Israel Hamas War: इजरायल और आतंकी संगठन हमास के बीच बीते 10 दिनों से युद्ध छिड़ा हुआ है। हमास ने रॉकेटों के जरिए जमीन, समुद्र और आसमान से इजरायल पर हमला कर रहा है। वहीं इजरायली सेना ने भी मुंह तोड़ जवाबी कार्रवाई में कई हमास के कई कमांडरों को मार गिराई है इजरायली सेना ने हथियारबंद हमास लड़ाके के बॉडी कैमरे से रिकार्ड किया गया एक वीडियो जारी किया है, जिसमें एक इजरायली चेक पोस्ट पर घात लगाकर हमला करने और जवानों द्वारा ढ़ेर किए जाने से पहले वह इजरायलियों पर अपने हथियार से हमला करता नजर आ रहा है।
जारी वीडियो फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि हमास के लड़ाके इजरायली सीमा घुसने के लिए बाड़ को पार करते हैं। साथ ही अपने हथियारों से इजायल डिफेंस फोर्सेज के जवानों पर घात लगाकर हमला करते हैं। इसके बाद वे रिहायसी इलाके में जाते है और फायरिंग शुरू कर देते हैं।
गौरतलब है कि सात अक्टूबर को फिलिस्तीनी समूह हमास ने गाजा पट्टी से इजरायल में बड़े पैमाने पर रॉकेट हमला किया था। इसके कारण इजरायल को अगले दिन युद्ध की स्थिति घोषित करने और जवाबी हमले शुरू करने के लिए मजबूर होना पड़ा था। अब तक इस युद्ध में 1,000 से अधिक लोगों की मौत और हज़ारों लोगों के घायल होने की सूचना दी है।
Updated on:
16 Oct 2023 10:16 pm
Published on:
16 Oct 2023 10:14 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
