9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इजरायल पर हिज़बुल्लाह ने किया बड़ा हमला, फुटबॉल मैदान पर दागा रॉकेट, 12 बच्चों की मौत 

Hezbollah attack on Israel: इजरायली डिफेंस फोर्स यानी IDF ने कहा कि इस हमले के बाद हिजबु्ल्लाह से बदला लेने के लिए उसने लेबनानी क्षेत्र के अंदर हिजबुल्लाह के सात ठिकानों पर हवाई हमले किए हैं।

2 min read
Google source verification
Hezbollah Attack on Israel

Football Stadium After Attack of Hezbollah on Israel

Hezbollah attack on Israel: इजरायल के गोलान इलाके में मजदल शम्स मैदान पर हिजबुल्लाह के रॉकेट हमले में 12 बच्चों की मौत हो गई और एक दर्जन से अधिक घायल हो गए हैं। मरने वालों में सभी बच्चे 10 से 20 साल की उम्र के हैं जो फुटबॉल मैदान में खेल रहे थे। इसे हिज्बुल्लाह का अब तक का सबसे घातक हमला माना जा रहा है। हमले के तुरंत बाद इजरायल के विदेश मंत्री ने शनिवार को कहा है कि हिजबुल्लाह ने सभी सीमा रेखाएं पार कर ली हैं। हालांकि हिजबुल्लाह ने इस हमले से इनकार किया है। यह हमला एक फुटबॉल के मैदान पर हुआ। घायलों में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए, जिनमें छह की हालत गंभीर, तीन की हालत मध्यम, चार को हल्की चोटें आईं तथा कई अन्य को शॉक के लिए उपचार दिया गया।

इजरायली हमले में 30 की मौत

इससे पूर्व मध्य गाजा के डेर अल बलाह स्थित एक स्कूल पर इजरायली हमले में कम से कम 30 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई, वहीं 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं। इजरायली सेना का दावा है कि स्कूल में हमास का कमांड सेंटर चल रहा था। उधर, यूएन ने कहा है कि खान यूनिस में भीषण लड़ाई से चार दिनों में 1,80,000 से अधिक फिलिस्तीनी पलायन कर गए हैं।

हमले का जवाब देने के लिए इजरायल ने हिजबुल्लाह पर किया अटैक

रविवार तड़के इजरायली डिफेंस फोर्स यानी IDF ने कहा कि इस हमले के बाद हिजबु्ल्लाह से बदला लेने के लिए उसने लेबनानी क्षेत्र के अंदर हिजबुल्लाह के सात ठिकानों पर हवाई हमले किए हैं। हालांकि ये स्पष्ट नहीं है कि कोई हताहत हुआ या नहीं।

शुरू हो सकता है इजरायल-हिजबुल्लाह में पूर्ण युद्ध

बढ़ते तनाव से इज़राइल और हिज़बुल्लाह के बीच एक पूर्ण युद्ध शुरू होने की संभावना है, जिनकी सेनाओं ने अक्टूबर में इज़राइल-गाजा युद्ध शुरू होने के बाद से नियमित रूप से गोलीबारी की है।

ये भी पढ़ें- हमास के बाद अब हिजबुल्लाह पर हमला करेगा इजरायल, लेबनान से अपने नागरिकों को वापस बुला रहे कई देश