नई दिल्लीPublished: Sep 27, 2023 01:34:51 pm
Tanay Mishra
Hindu Forum Canada's Appeal To Justin Trudeau: कनाडा के हिंदू फोरम ने हाल ही में कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो से अपील की है। क्या है उनकी अपील? आइए जानते हैं।
भारत (India) और कनाडा (Canada) के बीच चल रहा विवाद अभी भी खत्म नहीं हुआ है। यह विवाद कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) के अपने देश की संसद में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर के लिए भारतीय एजेंट्स को ज़िम्मेदार ठहराने के बाद शुरू हुआ था। भारत की तरफ से इस आरोप को पहले ही बेबुनियाद बताया जा चुका है। साथ ही कनाडा के खिलाफ भारत ने सख्त रवैया भी अपना रखा है। ट्रूडो के भारत पर लगाए आरोप के बाद खालिस्तानियों ने एक बार फिर भारत और हिंदुओं के खिलाफ जहर उगलना शुरू कर दिया है। इनमें कनाडा निवासी खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू भी शामिल है, जिसके खिलाफ हाल ही में कनाडा के हिंदू फोरम (Hindu Forum Canada) ने ट्रूडो से अपील की है।