25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत आए इजरायली राजदूत को मिली धमकियां, कहा – हिटलर महान था, जो तुम जैसों को जला दिया

'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म को लेकर चल रहे विवाद के बीच इजराइल के राजदूत को तुरंत भारत छोड़ने की धमकी मिली है। उन्होंने इजरायली फिल्मकार द्वारा 'द कश्मीर फाइल्स' पर की कई टिप्पणी पर भारत के लोगों से उन्होंने माफी मांगी थी। इसके तुरंत बाद हीं उन्हें यह धमकी भरा मैसेज मिला है।

2 min read
Google source verification

image

Archana Keshri

Dec 04, 2022

‘Hitler was great…’: Israeli envoy gets anti-Semitic hate message over 'The Kashmir Files' row

‘Hitler was great…’: Israeli envoy gets anti-Semitic hate message over 'The Kashmir Files' row

भारत में इजरायली राजदूत नोर गिलोन को धमकी मिली है। 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म को लेकर चल रहे विवाद के बीच भारत में इजराइल के राजदूत नाओर गिलोन को देश छोड़ने की धमकी मिल रही है। दरअसल, इजराइल के फिल्म निर्माता और फिल्म महोत्सव के जूरी प्रमख नदाव लपिड को 'द कश्मीर फाइल्स' को 'अश्लील और दुष्प्रचार' फिल्म कहने के कुछ दिनों बाद नाओर गिलोन को ऑनलाइन नफरतभरी धमकी मिली है। यहीं नहीं इस धमकी में जर्मनी के तानाशाल हिटलर को महान बताया गया है।

नाओर गिलोन ने धमकी भरे मैसेज को किया शेयर
इजराइल के राजदूत नाओर गिलोन शनिवार को एक मैसेज के स्क्रीनशॉट को शेयर कर ट्विट किया है। इस मैसेज में लिखा है, 'तुम जैसी गंदगी को मिटाने वाला हिटलर महान था। तुरंत भारत से दफा हो जाओ। हिटलर महान व्यक्ति था।' उन्होंने ट्विट करते हुए लिखा, "मैसेज भेजने वाले की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मैं उसकी पहचान छिपा रहा हूं, उसकी प्रोफ्राइल में पीएचडी होल्डर लिखा है।"

नाओर गिलोन को भारत ने दिया समर्थन
इस पोस्ट पर भारतीयों ने इजराइली राजदूत को समर्थन दिया। जिसके बाद उन्होंने अपने इस ट्विट को री-ट्वीट करते हुए भारत के लोगों को धन्यवाद कहा है। उन्होंने लिखा, "पिछली पोस्ट पर मुझे भारत से भरपूर समर्थन मिल रहा है, इससे मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं। वह मैसेज शेयर करने का उद्देश्य सिर्फ यह बताना था कि आज भी लोगों में यहूदी विरोधी भावनाएं मौजूद हैं। हमें मिलकर इसका विरोध करने की जरूरत है।"

फिल्ममेकर नदाव लपिड ने 'द कश्मीर फाइल्स' को बताया वल्गर
आपको बता दें, द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान यूरोपी यहूदियों का नाजी जर्मनी ने जातीय-नरसंहार किया था। हिटलर के नेतृत्व में नाजी जर्मनी ने लगभग साठ लाख यहूदियों की हत्या कर दी थी। वहीं, इजरायली फिल्ममेकर नदाव लपिड ने गोवा में 53 वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के समापन समारोह में कहा, 'हम सभी 15वीं फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' से परेशान और स्तब्ध थे। उन्होंने कहा कि द कश्मीर फाइल्स एक वल्गर और प्रोपेगेंडा फिल्म लगा।

इजराइल के फिल्म निर्माता की हुई थी जमकर आलोचना
नदाव लपिड के इस बयान के बाद उनकी जमकर आलोचना हुई थी। फिल्म निर्माता द्वारा 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म पर की गई टिप्पणी पर इजरायली राजदूत ने भी फिल्मकार के तरफ से माफी भी मांगी थी। बता दें, 'द कश्मीर फाइल्स' इस साल 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। यह फिल्म साल 1990 में कश्मीर घाटी में कश्मीरी पंडितों की हत्याओं और पलायन पर आधारित थी।

यह भी पढ़ें: मास किलिंग के खतरे वाले देशों की लिस्ट में टॉप पर पाकिस्तान: अमेरिकी रिपोर्ट