
Building catches fire
फ्रांस में गुरुवार को बेहद जल्द सुबह एक भीषण हादसा हो गया। फ्रांस के नीस शहर के मोलिंस में करीब बेहद जल्द सुबह करीब 2 बजे एक आवासीय बिल्डिंग में अचानक से आग लग गई। आग ऐसे समय पर लगी जब सभी लोग सो रहे थे। आग बिल्डिंग की 7वीं मंज़िल पर लगी थी और इस वजह से कुछ देर में ही खलबली मच गई। इस हादसे की वजह से बिल्डिंग में जान-माल का नुकसान हुआ।
7 लोगों ने गंवाई जान
फ्रांस के नीस शहर के मोलिंस इलाके में आवासीय बिल्डिंग में लगी आग की वजह से 7 लोगों की मौत हो गई। सभी 7 लोगों की मौत मौके पर ही हो गई, जिनमें 3 बच्चे भी थे।
4 लोग हुए घायल
इस हादसे में 4 लोग घायल भी हो गए। घायलों को इलाज के लिए नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आग बुझाने में लगे 25 फायरब्रिगेड्स और 72 फायर फाइटर्स
फ्रांस की आवासीय बिल्डिंग में काफी भीषण आग लगी थी। करीब 2 बजकर 30 मिनट पर फायर डिपार्टमेंट को इसकी सूचना दी गई और कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड की गाड़ियाँ मौके पर पहुंच गई। आग को बुझाने में 25 फायरब्रिगेड्स और 72 फायर फाइटर्स लगे।
मामले की जांच शुरू
बिल्डिंग में बेहद जल्द सुबह किस वजह से आग लगी, इस बात का अब तक खुलासा नहीं हुआ है। हालांकि पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आग लगने की क्या वजह रही।
यह भी पढ़ें- रूस और यूक्रेन ने की सैनिकों की अदला-बदली
Updated on:
18 Jul 2024 02:40 pm
Published on:
18 Jul 2024 12:24 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
