9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उड़ान के बीच फ्लाइट में ही पति-पत्नी के बीच जम कर चले लात-घूंसे, करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

Husband wife fight: मियां बीवी में प्यार, इकरार और तकरार तो आम बात है, लेकिन विमान में मियां बीवी की लड़ाई का नजारा पहली बार दिखा, वह भी इस हद तक कि विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करवाने की नौबत आ गई।

2 min read
Google source verification
Fight in Flight

Fight in Flight

Husband wife fight : मियां बीवी की लड़ाइयां तो आम हैं,लेकिन यदि कोई हवाई रास्ते में भिड़ जाए, तो क्या होगा? चलिए हम आपको बताते हैं ऐसा ही एक किस्सा :

बात हाथापाई तक पहुंची

पति पत्नी का सात जन्मों का साथ होता है। मियां-बीवी का रिश्ता ही ऐसा होता है, जिसमें प्यार के साथ-साथ शोखी,चुहल, तकरार भी खूब होती है। कभी-कभी तो वे पब्लिक प्लेस पर भी भिड़ जाते हैं और आसपास वाले लोग हैरत में पड़ जाते हैं।

मियां-बीवी लड़े

अगर ये मामला केवल बातों तक ही रहे, तो कोई बात नहीं, लेकिन जब बात हाथापाई तक पहुंच जाए तो दो लोगों के अलावा वहां मौजूद लोग न चाहते हुए ही इसमें शामिल हो ही जाते हैं। जानकारी के मुताबिक डबलिन से चली एक फ्लाइट में बीच रास्ते मियां-बीवी ऐसे लड़े कि उड़ान को वापस लौटाना पड़ गया।

हवा में भी होने लगी मारपीट

प्रकरण के अनुसार Aer Lingus की फ्लाइट नंबर EI738 शाम को करीब 7 बज कर 15 मिनट पर डबलिन से चली थी​ कि उड़ान के करीब एक घंटे के बाद ही क्रू ने घोषणा कर दी कि एक इमरजेंसी आ गई है। दरअसल ये इमरजेंसी एक कपल के बीच हो रही लड़ाई थी।

इमरजेंसी लैंडिंग कराई

क्रू ने उन्हें समझाने और मामला शांत करने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने, बल्कि एक-दूसरे को मारने-पीटने पर आमादा हो गए। जब बात उनके हाथ से निकलने लगी तो पायलट ने इसके बारे में कंट्रोल रूम को बताया और फ्लाइट की नानतेस एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।

पकड़ कर ले गया आदमी

लड़ाई के दौरान ब्रिटेन की महिला के चेहरे पर चोट भी आई थी, जिसकी वजह से फ्लाइट लैंड होने के बाद उसके पार्टनर को गिरफ्तार किया गया। इस घटना की फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। आखिरकार दो घंटे की देर होने के बादफ्लाइट को वापस उड़ाया गया और डेस्टिनेशन यानि Palma De Mallorca Airport पर देर रात 1 बजकर 5 मिनट पर पहुंचाया गया।

ये भी पढ़े: Interesting Facts: दुनिया का वह अजब-गजब देश, जो है 99 प्रतिशत खाली, पढ़ें दिलचस्प स्टोरी

कैसे सिन्धी भारत और पाकिस्तान में बंट गए?