9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमेरिका में बढ़े भारतीय Dunki, कनाडा के रास्ते घुसे 42000 से ज्यादा लोग, अब क्या करेंगे ट्रंप

Illegal Indian Immigrants: इन दिनों शाहरुख खान की फिल्म डॉन्की की तरह कनाडा के रास्ते अमेरिका में घुसने वाले भारतीयों की संख्या सुर्खियों में है।

2 min read
Google source verification
Illegal Immigrants

Illegal Immigrants

Illegal Indian Immigrants: कनाडा के रास्ते अवैध तरीके से अमेरिका (America) में प्रवेश करने वाले भारतीयों की संख्या में इजाफा हो गया है। अमेरिका में मैक्सिको बॉर्डर से अवैध रूप से घुसना (illegal immigration) बेहद मुश्किल व खतरनाक है, जबकि कनाडा ( Canada) की सीमा अधिक सुलभ और लंबी है, इस वजह से भारत ( India )के लोग अब कनाडा जाते हैं और वहां से अमेरिका में प्रवेश करते हैं।

अमेरिका में घुसने वाले भारतीयों की संख्या में भारी बढ़ोतरी

भारतीयों की बढ़ती संख्या अमेरिका में अवैध रूप से घुसने की अमेरिकी सीमा शुल्क और सीमा सुरक्षा (USCBP) के हालिया आंकड़ों से पता चलता है कि इस साल कनाडा से अवैध रूप से अमेरिका में घुसने की कोशिश करने वाले भारतीयों की संख्या में भारी बढ़ोतरी हुई है। सन 2022 में 109,535 लोगों को अवैध रूप से घुसने की कोशिश करते हुए पकड़ा गया था, जिनमें से 16 प्रतिशत भारतीय थे। 2023 में यह संख्या बढ़कर 189,402 हो गई, जिसमें 30,010 भारतीय शामिल थे। 2024 में यह संख्या 42,764 हो गई, जो एक बड़ी बढ़ोतरी है।

आखिर कनाडा क्यों है इनकी पहली पसंद ?

कनाडा से अवैध रूप से अमेरिका में घुसने की बढ़ती संख्या का प्रमुख कारण कनाडा की अधिक सुलभ वीजा प्रक्रिया है। कनाडा का वीजा प्राप्त करना भारतीयों के लिए अपेक्षाकृत आसान है, क्योंकि औसतन कनाडा का वीजा प्राप्त करने में 76 दिन लगते हैं, जबकि अमेरिकी वीजा प्राप्त करने में एक साल से अधिक का समय लगता है। इसके अलावा, मैक्सिको-अमेरिका बॉर्डर की तुलना में यूएस-कनाडा बॉर्डर लंबा और कम संरक्षित है, जिससे अवैध रूप से घुसने की संभावना बढ़ जाती है।

प्रवासियों का सबसे बड़ा समूह बना दिया

भारतीयों की संख्या बढ़ने के पीछे के कारण निस्कैनन सेंटर के इमीग्रेशन एनालिस्ट गिल गुएरा और स्नेहा पुरी के अनुसार, ये आंकड़े लैटिन अमेरिका और कैरेबियाई प्रवासियों की तुलना में कम हैं, लेकिन पिछले चार वर्षों में भारतीयों ने पश्चिम गोलार्ध के बाहर अमेरिकी सीमा पर आने वाले प्रवासियों का सबसे बड़ा समूह बना दिया है।

कनाडा सीमा पर बढ़ सकती है सख्ती और सुरक्षा

यह संकेत देता है कि भारतीय अब अमेरिका में अवैध रूप से घुसने के लिए अधिक इच्छुक हैं। बहरहाल इस बढ़ती प्रवृत्ति को देखते हुए, आने वाले समय में अमेरिका और कनाडा की सीमाओं पर सख्ती और सुरक्षा बढ़ सकती है, खासकर यदि डोनाल्ड ट्रंप का कार्यकाल फिर से शुरू होता है।

ये भी पढ़ें:यूक्रेन के बच्चों को घरों से निकाल कर जबरन गोद दे रहा यह देश

‘दाना’ देकर नेपाल को आखिर चीन ने फंसाया, भारत की बढ़ गई टेंशन, ओली…य़े क्या कर दिया ?