
Imam killed in US
अमेरिका (United States Of America) में बुधवार को एक इमाम की हत्या कर दी गई। यह घटना न्यू जर्सी (New Jersey) राज्य के नेवार्क (Newark) शहर में हुआ और वो भी एक मस्जिद के बाहर। जिस इमाम की हत्या की गई उसका नाम हसन शरीफ था। नेवार्क में एक मस्जिद के बाहर इमाम हसन शरीफ पर ताबड़तोड़ गोलीबारी की गई। इस हादसे में हसन काफी गंभीर रूप से घायल हो गया और बाद में उसकी मौत हो गई।
मस्जिद के बाहर तैनात की गई पुलिस
इमाम हसन की मौत के बाद पुलिस ने एक्शन लिया है। जिस मस्जिद के बाहर हसन को गोली मारी गई उसके बाहर अब पुलिस को तैनात कर दिया गया है। यह फैसला सुरक्षा के लिहाज से लिया गया है। इस हादसे से उस मस्जिद में जाने वाले लोगों में भी डर का माहौल है।
जांच हुई शुरू
हसन की मौत के बाद नेवार्क पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस हमलावर की तलाश में जुट गई है और साथ ही इस घटना को अंजाम देने की वजह का पता लगाने की भी कोशिश कर रही है।
Published on:
04 Jan 2024 10:30 am
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
