8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

पाकिस्तान : इमरान खान से पहले ये 3 PM भी हो चुके गिरफ्तार, जानिए क्या थे आरोप

Pakistan Ex PM Imran Khan Arrest: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्हें इस्लामाबाद हाईकोर्ट के बाहर से गिरफ्तार किया गया। उनकी गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान के कई शहरों में पीटीआई कार्यकर्ता विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं।

4 min read
Google source verification
इमरान खान से पहले ये 3 PM भी हो चुके अरेस्ट, जानिए क्या थे आरोप

इमरान खान से पहले ये 3 PM भी हो चुके अरेस्ट, जानिए क्या थे आरोप

Pakistan PM Imran Khan Arrest: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान Imran Khan को गिरफ्तार कर लिया गया है। इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में माहौल खराब हो गया है। पीटीआई (PTI) के कार्यकर्ता जगह-जगह विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे पाकिस्तान में प्रधानमंत्री को गिरफ्तार करने की यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री को गिरफ्तार को गिरफ्तार किया गया है। लगभग हर बार पूर्व पीएम की गिरफ्तारी के बाद पड़ोसी मुल्क में हिंसा-आगजनी और सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन हुए हैं। पीटीआई नेता इमरान खान की गिरफ्तारी ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्रियों की गिरफ्तारी की याद ताजा कर दी है। आइए जानते हैं, पाकिस्तान में कब-कब और किन-किन प्रधानमंत्री को किस मामले में गिरफ्तार किया गया है?



सबसे पहले जानिए, आज हुई इमरान खान की गिरफ्तारी के बारे में


पाकिस्तान को वर्ल्ड चैपिंयन बनाया, फिर राजनीति में उतरे इमरान खान


इमरान खान, अपने समय के मशहूर क्रिकेटर... जिनकी कप्तानी में पाकिस्तान पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बना, क्रिकेट के बाद इमरान राजनीति में आए। पाकिस्तान को किक्रेट में विश्व विजेता बनाने के चार साल बाद ही इमरान खान ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) नामक राजनीतिक पार्टी बनाई।

शुरुआत में तो इमरान खान की पार्टी को सफलता नहीं मिली। लेकिन 2018 में इमरान खान की पार्टी पीटीआई सत्ता में आई और इमरान खान प्रधानमंत्री बने। हालांकि चार साल बाद भी अप्रैल 2022 में उन्हें इस्तीफा देना पड़ा। अब आज इमरान खान को गिरफ्तार किया गया है।


इमरान खान की किस मामले में हुई गिरफ्तारी


पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर यूं तो कई मामले चल रहे हैं। लेकिन मंगलवार 9 अप्रैल को हुई उनकी गिरफ्तारी के पीछे अल कादिर ट्रस्ट केस को वजह बताया जा रहा है। अल कादिर ट्रस्ट केस एक विश्वविद्यालय से जुड़ा मामला है। इमरान पर आरोप है कि उन्होंने PM रहते हुए इस यूनिवर्सिटी को गैरकानूनी तौर पर करोड़ों रुपए की जमीन दी थी।

अल कादिर यूनिवर्सिटी में दो ही ट्रस्टी हैं। इमरान और उनकी पत्नी बुशरा। बताया जाता है कि 90 करोड़ की इस यूनिवर्सिटी में 6 साल में सिर्फ 32 स्टूडेंट्स के एडमिशन हुए। इस केस का खुलासा पाकिस्तान की सबसे अमीर शख्सियत मलिक रियाज ने किया था. उन्होंने आरोप लगाया था कि इमरान और उनकी पत्नी ने उन्हें गिरफ्तारी का डर दिखाकर अरबों रुपए की जमीन अपने नाम करा ली।

इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में प्रदर्शन, देंखे वीडियो

इमरान खान से पहले पाकिस्तान के कौन-कौन पीएम गिरफ्तार हुए?


साल 1977: जुल्फीकार अली भुट्टो की गिरफ्तारी का मामला


पाकिस्तान में प्रधानमंत्री की गिरफ्तारी का सिलसिला 46 साल पुराना है। 1947 में भारत से अलग होकर नए मुल्क में रूप में पाकिस्तान बना। नया देश बनने के 30 साल बाद 1977 में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री जुल्फीकार अली भुट्टो Zulfikar Ali Bhutto को गिरफ्तार किया गया था। जुल्फीकार अली भुट्टो पर विपक्षी नेता की हत्या का आरोप था। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट से अपील ख़ारिज होने के बाद 4 अप्रैल, 1979 को ज़ुल्फ़िकार अली भुट्टो को फांसी दे दी गई थी।


नवाब मोहम्मद अहमद खान कसूरी की हत्या का मामला


जुल्फीकार अली भुट्टो पर नवाब मोहम्मद अहमद खान कसूरी की हत्या का आरोप लगा था। कसूरी की हत्या 10 और 11 नवंबर 1974 की आधी रात को लाहौर के शादमान कॉलोनी इलाक़े में की गई थी। इस हत्या में अहमद रजा कसूरी ने तत्कालीन प्रधानमंत्री ज़ुल्फ़िकार अली भुट्टो का नाम लिया था। बाद में मामले की जांच में आरोप सच साबित हुए और जुल्फीकार अली भुट्टो को गिरफ्तार किया गया।


साल 2018 : भ्रष्टाचार के मामले में नवाज शरीफ गिरफ्तार

जुल्फीकार अली भुट्टो के बाद पाकिस्तान में दूसरे प्रधानमंत्री का मामला नवाज शरीफ Nawaz Sharif से जुड़ा है। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को साल 2018 में गिरफ्तार किया गया था। नवाज शरीफ पर भ्रष्टाचार का मामला था। इस मामले में उन्हें 10 साल के जेल की सजा सुनाई गई थी। करप्शन का यह मामला चल ही रहा था कि नवाज शरीफ देश छोड़ कर ब्रिटेन चले गए थे। जहां से वापस लौटते ही नवाज शरीफ और उनकी बेटी को गिरफ्तार कर लिया गया था।



पनामा पेपर केस में नाम आने के बाद दिया था इस्तीफा

नवाज शरीफ ने साल 2016 में पनामा पेपर केस में नाम आने के बाद प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। जांच के बाद शरीफ और उनकी बेटी के खिलाफ मनी लांड्रिंग का मामला चलाया गया था। पाकिस्तानी कोर्ट ने शरीफ और उनकी बेटी मरियम को दोषी पाते हुए कैद की सजा सुनाई गई थी। अभी नवाज शरीफ Nawaz Sharif के भाई शहबाज शरीफ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री हैं।



साल 2019: शाहिद खाकान अब्बासी भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार

नवाज शरीफ की गिरफ्तारी के एक साल बाद ही साल 2019 में पाकिस्तान के एक और प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी Shahid Khaqan Abbasi को गिरफ्तार किया गया था। अब्बासी पर भी भ्रष्टाचार का मामला है। शाहिद खाकान अब्बासी के खिलाफ एलएनजी टर्मिनल का ठेका एक फर्म को देने में कथित अनियमितता पर मामला दर्ज किया था।


अब्बासी के करप्शन से देश को 47 अरब रुपए का नुकसान


इस मामले में बताया गया कि शाहिद खाकान अब्बासी द्वारा पास किए गए अनुबंध की वजह से राजकोष को 47 अरब रुपये का नुकसान होगा। कोर्ट द्वारा गिरफ्तारी का आर्डर आने के बाद अब्बासी को गिरफ्तार किया गया था। अब इमरान खान की गिरफ्तारी के साथ पाकिस्तान में प्रधानमंत्री की गिरफ्तारी का चौथा मामला सामने आया
है।

यह भी पढ़ें - इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में विरोध-प्रदर्शन, गृहयुद्ध की आशंका

इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान के हालात, देंखे वीडियो..