scriptImran Khan is still in jail despite getting sentence suspension | सज़ा रद्द होने और जमानत मिलने के बावजूद जेल में हैं इमरान खान, जानिए कब तक खानी होगी हवालात की हवा | Patrika News

सज़ा रद्द होने और जमानत मिलने के बावजूद जेल में हैं इमरान खान, जानिए कब तक खानी होगी हवालात की हवा

locationनई दिल्लीPublished: Sep 18, 2023 06:58:31 pm

Submitted by:

Tanay Mishra

Imran Khan Is Still In Jail: इमरान खान को तोशाखाना मामले में मिली सज़ा में राहत देते हुए इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने इसे रद्द कर दिया है। पर इसके बावजूद इमरान अभी भी जेल में ही है।

another_arrest_order_against_imran_khan.jpg
Imran Khan is still in jail

पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) को तोशाखाना मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद मिली 3 साल की जेल की सज़ा, 5 साल चुनाव लड़ने का बैन और 1 लाख पाकिस्तानी रुपये का जुर्माना जिसका भुगतान न करने पर इमरान की जेल की सज़ा को 6 महीने तक बढ़ाने के प्रावधान को इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने कुछ समय पहले ही रद्द करते हुए उन्हें जमानत भी दे दी। इससे इमरान को बड़ी राहत मिली। हालांकि सज़ा रद्द होने और जमानत मिलने के बावजूद भी इमरान इस समय जेल में ही हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.