28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हिम्मती इज़रायली लड़की ने हमास से पूरे गांव को बचाया, 25 आतंकी हुए ढेर

Israel-Hamas War: इज़रायल और हमास के बीच चल रही खूनी जंग बढ़ती ही जा रही है और इसके जल्द रुकने के आसार नज़र नहीं आ रहे हैं। इसी बीच एक हिम्मती इज़रायली लड़की की कहानी सामने आई है जिसने हमास आतंकियों से अपने गांव को बचाया।

2 min read
Google source verification
inbar_lieberman.jpg

Inbar Lieberman

इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच 7 अक्टूबर से खूनी जंग चल रही है। हमास के आतंकियों ने गाज़ा स्ट्रिप (Gaza Strip) से इज़रायल पर करीब 5,000 रॉकेट्स दागकर अब तक का सबसे बड़ा अटैक किया। इस हमले के बाद इज़रायल भी भड़क उठा और हमास के आतंकियों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई शुरू करते हुए गाज़ा स्ट्रिप के आसपास ताबड़तोड़ एयर स्ट्राइक्स शुरू कर दी। इस जंग के चलते इज़रायल में मरने वालों की संख्या अब तक 1,200 पार हो चुकी है। वहीं इज़रायली हमले में करीब 1,000 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई है। इस जंग के जल्द खत्म होने के कोई आसार नज़र नहीं आ रहे हैं। इसी बीच इज़रायल की एक हिम्मती लड़की की कहानी सामने आई है जिसकी हिम्मत ने पूरे गांव को फिलिस्तनी आतंकियों से बचा लिया।


25 साल की इनबार लिबरमैन की हिम्मत के आगे ढेर हुए हमास आतंकी

7 अक्टूबर को जब हमास आतंकियों ने इज़रायल पर रॉकेट अटैक किया, तब आतंकियों ने इज़रायल में घुसपैठ करते हुए भी हमला कर दिया। हमास आतंकियों ने कई गांवों पर हमला किया और कत्लेआम मचाया। पर जब हमास आतंकियों ने नीर अम (Nir Am) नाम के किबुत्‍ज पर हमला किया, तो वहाँ उन्हें अपने खूनी मंसूबों में कामयाबी नहीं मिली। क्योंकि नीर अम में सिक्योरिटी को-ऑर्डिनेटर के तौर पर तैनात 25 साल की इनबार लिबरमैन (Inbar Lieberman) की हिम्मत के आगे हमास आतंकी भी ढेर हो गए।


हमास आतंकियों से बचाया गांव को

हमास आतंकियों ने जब नीर अम पर हमला किया तब इनबार लिबरमैन की हिम्मत के आगे उनकी एक न चली। इनबार को जैसे ही हमले के बारे में पता चला वैसे ही उसने अपनी टीम और गांव वालों को मौके पर तैनात किया और उन्हें बंदूकें थमा दी। हमास आतंकियों के आते ही इनबार की लीडरशिप में उसकी टीम आतंकियों से भिड़ गई। कुछ घंटे में ही इनबार की टीम ने करीब 25 हमास आतंकियों को मार गिराया और बचे हुए आतंकियों को कब्ज़े में ले लिया। कुछ आतंकी वहाँ से भाग गए। खुद इनबार ने 5 आतंकियों को मौत के घाट उतारा। इस तरह इनबार ने हिम्मत से काम लेते हुए हमास आतंकियों से नीर अम को बचा लिया।

हीरो बनी इनबार

अपनी हिम्मत और जज़्बे के लिए इनबार इज़रायली लोगों के लिए हीरो बन गई है। सोशल मीडिया पर इनबार की जमकर तारीफ हो रही है। साथ ही लोग इस युद्ध को खत्म होने के बाद इनबार को इज़रायल अवॉर्ड देने की भी मांग कर रहे हैं।


यह भी पढ़ें- जंग के दौरान इज़रायल और फिलिस्तीन में फंसे भारतीयों के लिए दूतावासों ने 24x7 हेल्पलाइन की शुरू, शांत और सतर्क रहने की दी सलाह