India Japan joint military exercise: भारत और जापान की सेना 25 फरवरी से 9 मार्च तक जापान के माउंट फ़ूजी में संयुक्त सैन्य अभ्यास करेगी। पिछले साल अक्टूबर में सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी की हुई जापान यात्रा के बाद यह घोषणा की गई है।
भारत•Feb 16, 2025 / 08:30 pm•
M I Zahir
India-Japan Joint Exercise Dharma Guardian
India Japan joint military exercise: "भारत (India) और जापान के बीच छठा संयुक्त सैन्य अभ्यास धर्मा गार्जियन 2025 इस बार 25 फरवरी से 09 मार्च 2025 तक जापान के माउंट फ़ूजी में होगा। दोनों देशों के बीच इस संयुक्त सैन्य अभ्यास (joint military exercise) का उद्देश्य संयुक्त राष्ट्र के आदेश के तहत आतंकवाद (terrorism) से मुकाबला करने के लिए दोनों सेनाओं के बीच आंतरिक क्षमता बढ़ाना है। भारतीय सेना ने एक्स पर भी लिखा है, "भारत और जापान (Japan) के बीच द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को और मजबूत करेंगे।"
Hindi News / World / आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए भारत और जापान यहां संयुक्त सैन्य अभ्यास करेंगे