7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ख़ुशख़बरी! यूएई ने भारतीयों के लिए सफ़र किया आसान, वीज़ा नियमों में किया बड़ा बदलाव

UAE visa expansion: यूएई ने भारतीय नागरिकों के लिए वीज़ा नियमों में बड़ा बदलाव कर इस देश के लिए सफ़र आसान कर दिया है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

MI Zahir

Feb 16, 2025

UAE Visa

UAE Visa

UAE visa expansion: यूएई (UAE)ने 6 और देशों में रह रहे या वहां से यात्रा करने वाले भारतीयों के लिए वीज़ा-ऑन-अराइवल सुविधा का विस्तार (visa expansion) किया है। भारतीय नागरिकों को इस सुविधा का पात्र होने के लिए यूएई के तयशुदा मानदंड पूरे करने होंगे, जिसमें उनके आने की तारीख से कम से कम छह महीने की वैधता के साथ वैध साधारण पासपोर्ट रखना शामिल है। इसके अलावा यात्रियों के पास सूची में किसी भी पात्र देश से वैध वीज़ा, निवास परमिट या ग्रीन कार्ड भी होना चाहिए। यदि वे, ये नियम पूरे करते हैं, तो ऐसे लोगों को संयुक्त अरब अमीरात की आव्रजन चौकियों पर पहुंचने पर वीज़ा फीस का भुगतान करना होगा।

वीज़ा सुविधा तक पहुंच की अनुमति दी जाएगी

इस अरब देश के ताज़ा आदेश के तहत, सिंगापुर, जापान, दक्षिण कोरिया, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और कनाडा से वैध वीज़ा, निवास परमिट या ग्रीन कार्ड वाले भारतीयों को संयुक्त अरब अमीरात में आगमन पर वीज़ा सुविधा तक पहुंच की अनुमति दी जाएगी। अमेरिका, यूरोपीय संघ के सदस्य देशों और इंग्लैंड से वैध दस्तावेज रखने वाले भारतीय नागरिकों के लिए यह नियम पहले से ही था।

वीज़ा फीस की ये हैं श्रेणियां

यूएई ने पात्र भारतीय यात्रियों के लिए नाम मात्र वीज़ा शुल्क के साथ तीन श्रेणियां पेश की हैं।

14 दिन का वीज़ा: Dh100 (लगभग 2,270 रुपये)
14 दिन का विस्तार शुल्क: AED 250 (लगभग 5,670 रुपये)
60 दिन का वीज़ा: AED 250 (लगभग 5,670 रुपये)

इस नियम का मकसद

यूएई के पहचान, नागरिकता, सीमा शुल्क और बंदरगाह सुरक्षा प्राधिकरण (ICP) के महानिदेशक मेजर जनरल सुहैल सईद अल खैली के अनुसार, कुछ देशों से भारतीय नागरिकों को आगमन पर वीज़ा देने का फैसला अबू धाबी और नई दिल्ली के बीच मधुर रिश्तों के लिहाज़ से महत्वपूर्ण है। गल्फ न्यूज़ के अनुसार, इस पहल का उद्देश्य भारतीय नागरिकों के लिए सुगम यात्रा की सुविधा प्रदान करना है। ध्यान रहे कि यूएई में भारतीय सबसे बड़ा विदेशी समुदाय है और इसकी संख्या लगभग 35 लाख के करीब है।

ये भी पढ़ें:डोनाल्ड ट्रंप का रवैया बना यूरोपीय नेताओं के लिए बड़ी 'टेंशन', यूक्रेन पर बुलाया आपातकालीन सम्मेलन

बांग्लादेश में बंद हुए अमेरिका के ये प्रोजेक्ट, एलन मस्क का बड़ा फ़ैसला