वीज़ा सुविधा तक पहुंच की अनुमति दी जाएगी
इस अरब देश के ताज़ा आदेश के तहत, सिंगापुर, जापान, दक्षिण कोरिया, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और कनाडा से वैध वीज़ा, निवास परमिट या ग्रीन कार्ड वाले भारतीयों को संयुक्त अरब अमीरात में आगमन पर वीज़ा सुविधा तक पहुंच की अनुमति दी जाएगी। अमेरिका, यूरोपीय संघ के सदस्य देशों और इंग्लैंड से वैध दस्तावेज रखने वाले भारतीय नागरिकों के लिए यह नियम पहले से ही था।वीज़ा फीस की ये हैं श्रेणियां
यूएई ने पात्र भारतीय यात्रियों के लिए नाम मात्र वीज़ा शुल्क के साथ तीन श्रेणियां पेश की हैं। 14 दिन का वीज़ा: Dh100 (लगभग 2,270 रुपये)14 दिन का विस्तार शुल्क: AED 250 (लगभग 5,670 रुपये)
60 दिन का वीज़ा: AED 250 (लगभग 5,670 रुपये)