7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत और बांग्लादेश के बीच 2 साल बाद फिर शुरू हुआ चावल व्यापार

India-Bangladesh Rice Export: भारत और बांग्लादेश के बीच फिर से चावल का व्यापार शुरू हो गया है। यह व्यापार 2 साल बाद शुरू हुआ है।

less than 1 minute read
Google source verification
Rice

Rice

बांग्लादेश (Bangladesh) से शेख हसीना के जाने के बाद से हिंदुओं के खिलाफ हिंसा के मामले आने शुरू हो गए और मुहम्मद यूनुस के देश के अंतरिम लीडर बनने के बाद भी इन मामलों में इजाफा हुआ है। ऐसे में भारत (India) और बांग्लादेश के संबंधों में भी खटास देखने को मिली है। इसी बीच भारत और बांग्लादेश के बीच काफी समय से बंद चल रहा एक व्यापार अब फिर से शुरू हो गया है। हम बात कर रहे हैं चावल के व्यापार (Rice Trade) की। भारत ने फिर से बांग्लादेश को चावल का निर्यात करना शुरू कर दिया है।

2 साल बाद हुआ शुरू

भारत ने 2 साल बाद बांग्लादेश को चावल का निर्यात करना शुरू किया है। पिछले दो सालों से भारत ने बांग्लादेश को किए जाने वाले चावल के निर्यात पर रोक लगा रखी थी, जिसे अब हटा लिया गया है।

बेनापोल-पेट्रापोल लैंड पोर्ट के माध्यम से निर्यात

जानकारी के अनुसार भारत ने बेनापोल-पेट्रापोल लैंड पोर्ट के माध्यम से बांग्लादेश को चावल का निर्यात करना शुरू कर दिया है। रिपोर्ट के अनुसार जेसोर से महबूबुल आलम फूड प्रोडक्ट्स के 105 टन गैर-बासमती चावल से लदे ट्रक रविवार रात बेनापोल पोर्ट के ट्रांसशिपमेंट यार्ड में प्रवेश कर गए। कस्टम अधिकारियों को सभी ज़रूरी दस्तावेजों की जांच के बाद निकासी में तेज़ी लाने का निर्देश दिया गया है।

यह भी पढ़ें- Earthquake: टोंगा में 5.6 तीव्रता के भूकंप से थर्रा उठी धरती, लोगों को हुई टेंशन