5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत ने अपने इस पड़ोसी देश के साथ फिर शुरू किया व्यापार

India Resumes Trade With Neighbour: भारत ने अपने एक पड़ोसी देश के साथ एक बार फिर व्यापार शुरू कर दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Trade between India and Bangladesh resumes

Trade between India and Bangladesh resumes

भारत (India) और उसके पड़ोसी देश बांग्लादेश (Bangladesh) के बीच पिछले कुछ समय से व्यापार बंद था। जुलाई में बांग्लादेश में सरकार विरोधी छात्र आंदोलन और सार्वजनिक विरोध प्रदर्शंनो के चलते सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने 19 जुलाई से दोनों देशों के बीच व्यापार को निलंबित करने का फैसला लिया। दोनों देशों के बीच मुख्य रूप से रेलवे द्वारा व्यापार होता था, जिसे सुरक्षा कारणों के चलते निलंबित कर दिया गया। साथ ही रेलवे यात्रा को भी इसके साथ ही निलंबित कर दिया गया था। लेकिन अब भारत सरकार ने इस विषय में एक बड़ा फैसला लिया है।

भारत और बांग्लादेश में फिर शुरू हुआ व्यापार

भारत और बांग्लादेश के बीच 47 दिन तक व्यापार बंद रहने के बाद बुधवार को एक बार फिर इसे शुरू कर दिया गया है। दोनों देशों के बीच रेलमार्ग से बेनापोल लैंड पोर्ट के माध्यम से एक बार फिर से व्यापार शुरू हो गया।

उच्च-स्तरीय अधिकारियों की वार्ता के बाद लिया गया फैसला

जानकारी के अनुसार भारत और बांग्लादेश के उच्च-स्तरीय अधिकारियों के बीच इस विषय में वार्ता हुई और व्यापार को बहाल करने पर चर्चा हुई। बांग्लादेश को इस बहाली की काफी ज़रूरत थी। ऐसे में उच्चस्तरीय वार्ता के बाद ही भारत और बांग्लादेश के बीच व्यापार को फिर से शुरू करने का फैसला लिया गया।

यह भी पढ़ें- पेरू की नदी में पलटी नाव, 6 लोगों की मौत