28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारतवंशी अजीत जैन होंगे वॉरन बफेट के उत्तराधिकारी!

भारतीय मूल के अजित जैन अमरीकी धनकुबेर वॉरन बफेट के उत्तराधिकारी हो सकते हैं। इसका संकेत वॉरन की अगुवाई वाली बर्कशायर हैथवे ने ही दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

vijay morya

Mar 02, 2015

भारतीय मूल के
अजित जैन अमरीकी धनकुबेर वॉरन बफेट के उत्तराधिकारी हो सकते हैं। इसका संकेत वॉरन
की अगुवाई वाली बर्कशायर हैथवे ने ही दिया है।

कंपनी ने कहा है कि भारत में
जन्मे अजित जैन तथा ग्रेग एबल दुनिया के सबसे अधिक अच्छा प्रदर्शन करने वालों में
हैं और वे अस्सी साल के बफेट से भी बेहतर कारोबारी कार्यकारी
हैं।

शेयरधारकों को बहुप्रतीक्षित वार्षिक पत्र में बफे ने बर्कशायर
रिइंश्योरेंस ग्रुप का प्रबंधन करने वाले जैन की सराहना की है जिनकी अगुवाई में
कंपनी का कारोबार शानदार तरीके से आगे बढ़ा है।

हालांकि, बफेट ने अपने
उत्तराधिकारी के लिए किसी का नाम नहीं लिया है, लेकिन कंपनी के वाइस चेयरमैन
चाल्र्स मुंगर ने जैन और बर्कशायर के ऊर्जा कारोबार की अगुवाई करने वाले एबल का नाम
लिया है। उन्होंने इन्हें बफेट का संभावित उत्तराधिकारी बताया है।

Story Loader