दोनों नेताओं के बीच मुलाकात के मौके पर भारत और श्रीलंका के बीच राजनयिक पासपोर्ट धारकों को वीजा से मुक्ति दिए जाने, सीमा शुल्क पर पारस्परिक मदद से सहयोग, युवाओं के विकास के लिए सहमति पत्र पर तथा श्रीलंका की एक यूनिवर्सिटी में रवीन्द्रनाथ टेगोर के संग्रहालय की स्थापना से जुड़े समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए।