30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत की दो टूक: रूस में फंसे भारतीयों को तुरंत रिहा करे मॉस्को, मानव तस्करी की जाँच तेज़

Indians trapped in Russian army:रूस में जबरन सेना में भर्ती किए गए 126 भारतीयों में से 12 की मौत हो चुकी है और 16 अब भी लापता हैं।

2 min read
Google source verification

भारत

image

MI Zahir

Jul 17, 2025

Indians trapped in Russian army

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल। ( फोटो: एएनआई)

Indians trapped in Russian army: भारत सरकार ने रूस से साफ शब्दों में क​ह दिया है कि रूस-यूक्रेन युद्ध में जबरन भर्ती किए गए भारतीय नागरिकों की तुरंत रिहाई करे। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि यह केवल एक रणनीतिक मुद्दा नहीं, बल्कि एक मानव तस्करी और मानवाधिकार से जुड़ा गंभीर मामला है। मंत्रालय के अनुसार अब तक 126 भारतीय नागरिकों को रूसी सेना में भर्ती किया गया, जिनमें से 12 की मौत हो चुकी है और 16 लापता हैं। कई लोगों को अवैध मानव तस्करी रैकेट के माध्यम से झांसे में लेकर रूस भेजा गया, जहां उन्हें युद्ध में आगे की पंक्ति में रखा गया।

भारत ने रूस से क्या मांगा ?

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा: "हमने रूस से मांग की है कि जो 18 भारतीय अभी वहां बचे हैं, उन्हें तुरंत रिहा किया जाए। 16 लोगों की लोकेशन पता नहीं है, जिन्हें रूस ने 'लापता' घोषित किया है। हम लगातार मॉस्को में अधिकारियों के संपर्क में हैं।" भारत ने यह भी कहा कि वह मानव तस्करी रैकेट की जांच को गंभीरता से ले रहा है, जिससे मासूम भारतीय युवाओं को युद्ध में धकेला गया।

सीबीआई का खुलासा: झूठे वादों से भेजे जा रहे थे युवक

गौरतलब है कि बीआई ने पिछले साल देशभर में फैले मानव तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया था। यह रैकेट युवाओं को विदेश में नौकरी का वादा कर रूस भेज रहा था, लेकिन वहाँ पहुँचते ही उन्हें युद्ध के मैदान में भेज दिया जाता था।

एक मृतक बिनिल बाबू की बॉडी लाने की प्रक्रिया जारी

भारत सरकार रूस में मारे गए बिनिल बाबू के पार्थिव शरीर को भारत लाने की प्रक्रिया में लगी हुई है। एक अन्य भारतीय घायल है, जिसका मॉस्को में इलाज चल रहा है और वह जल्द भारत लौटेगा।

भारत-रूस रिश्तों में संवेदनशीलता: सम्मेलन पर सहमति नहीं

भारत-रूस के बीच अगला शिखर सम्मेलन दिल्ली में होना तय है, लेकिन तारीखों पर अभी चर्चा जारी है। रक्षा, ऊर्जा और आर्थिक सहयोग पर बातचीत होगी। वहीं, भारत चाहता है कि इस मुद्दे को भी रणनीतिक स्तर पर गंभीरता से उठाया जाए।