14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

AI: अमरीका के एआइ ‘डेविन’ को टक्कर देगी भारत की ‘देविका’, दुनिया की पहली AI सॉफ्टवेयर ‘महिला’ इंजीनियर

अमरीका के एआइ ‘डेविन’ को भारत की ‘देविका’ टक्कर देगी। देविका दुनिया की पहली AI सॉफ्टवेयर महिला इंजीनियर है। ये इंसान के निर्देशों को समझने और इनके मुताबिक काम करने में सक्षम है।

2 min read
Google source verification
AI Software Engineer DEVIKA

AI Software Engineer DEVIKA

नई दिल्ली. अमरीका ने पिछले महीने दुनिया का पहला एआइ सॉफ्टवेयर इंजीनियर ‘डेविन’ लॉन्च किया था। उसके जवाब में भारत के एक स्टार्टअप ने उसी तरह का ओपन सोर्स पैशन प्रोजेक्ट ‘देविका’ बना दिया है। नाम के हिसाब से आप इसे दुनिया की पहली एआइ सॉफ्टवेयर ‘महिला’ इंजीनियर कह सकते हैं। ‘डेविन’ का यह भारतीय संस्करण इंसानों के निर्देशों को समझ सकता है, निर्देशों के मुताबिक काम कर सकता है, रिसर्च कर सकता है और टारगेट हासिल करने के लिए ऑटोनोमस तौर पर कोड लिख सकता है।

स्टार्टअप लिमिनल एंड स्टेशन.एआइ के संस्थापक मुफीद हमजाकुट्टी का कहना है कि अलग-अलग टूल्स के प्रयोग के दौरान उन्होंने ‘डेविन’ का डेमो देखा तो विचार आया कि इसका स्वदेशी संस्करण तैयार किया जाना चाहिए। एक महीने से भी कम समय में उन्होंने ‘देविका’ को तैयार कर दिया। त्रिशूर (केरल) के मुफीद 21 साल के हैं। वह साइबर सुरक्षा उत्पादों के निर्माण पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। उन्होंने 19 साल की उम्र में साइबर सुरक्षा के लिए इंडिया स्किल्स 2021 में स्वर्ण पदक जीता था। उसी साल उन्होंने अपना स्टार्टअप शुरू किया।

आपस में बातचीत करेंगे 12 एजेंट मॉडल

‘देविका’ में 12 एजेंट मॉडल हैं, जो किसी प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए यूजर्स की क्वेरी के मुताबिक समझने, ब्राउज करने, रिसर्च, कोड, डॉक्यूमेंट बनाने और फैसला करनेे के लिए फीडबैक लूप में एक-दूसरे से बातचीत कर सकते हैं। ओलामा के जरिए यह मॉडल क्लाउड 3, जीपीटी-4, जीपीटी-3.5 और लोकल एलएलएम (लार्ड लैंग्वेज मॉडल) को सपोर्ट करता है।

अपने कोड का संचालन, संशोधन भी

मुफीद हमजाकुट्टी के मुताबिक देविका खुद के लिखे कोड चला सकती है और यूजर्स के इंटरवेंशन के बगैर किसी भी तरह की मुश्किल आने पर कोड को खुद ठीक कर सकती है। अमरीकी ‘डेविन’ का निर्माण गिटहब, माइक्रोसॉफ्ट और ओपनएआइ ने सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट असिस्टेंट के तौर पर किया था। यह कंप्यूटर बग की पहचान कर उसे ठीक कर सकता है।