12 जुलाई 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

भारत ने कहा, इजरायल व ईरान संयम बरतें ! नेतन्याहू ने PM Modi को फोन लगा दिया

India urges Israel Iran restraint: भारत ने इजरायल-ईरान तनाव पर गहरी चिंता जताई है और संयम बरतने का आग्रह किया है।

भारत

MI Zahir

Jun 13, 2025

India urges Israel Iran restraint
भारत ने इजरायल व ईरान संयम से बरतने के लिए कहा है। सांकेतिक फोटो: एएनआई

India urges Israel Iran restraint: भारत ने इजरायल और ईरान के बीच हाल के तनावपूर्ण घटनाक्रमों (Israel Iran conflict) को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की है। विदेश मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि भारत क्षेत्र की शांति और स्थिरता के लिए दोनों पक्षों से संयम बरतने और कूटनीतिक संवाद के रास्ते अपनाने (India urges restraint) का आग्रह करता है। भारत स्थिति की निगरानी कर रहा है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए शांतिपूर्ण समाधान की दिशा में काम करने को प्राथमिकता दे रहा है। इन हालात के बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Netanyahu Modi call) ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Modi )से फोन पर बात की।

पीएम मोदी से नेतन्याहू की बातचीत, भारत ने कूटनीति को ही माना समाधान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के बीच फोन पर संवाद हुआ, जिसमें दोनों नेताओं ने क्षेत्रीय शांति पर चर्चा की। भारत ने दोनों देशों को आपसी संवाद और कूटनीति के जरिए संकट टालने का संदेश दिया है। विदेश मंत्रालय ने यह भी कहा कि भारत अपने सभी नागरिकों की सुरक्षा के प्रति गंभीर है और उन्हें सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

तनाव बढ़ाने से परहेज करें, सुरक्षा और संवाद पर फोकस करें : भारत

भारत की यह प्रतिक्रिया दर्शाती है कि देश क्षेत्रीय शांति को बहुत गंभीरता से ले रहा है। भारत दोनों देशों के साथ मजबूत संबंध रखता है और किसी भी हिंसात्मक कदम को पूरी तरह नकारता है। सुरक्षा और कूटनीतिक समाधान ही बेहतर रास्ता है, इसलिए भारत ने सभी पक्षों से संयम बरतने का आग्रह किया है।

क्या भारत की मध्यस्थता बढ़ाएगी क्षेत्रीय तनाव या कम होगा तनाव ?

इस स्थिति में भारत की सक्रिय भूमिका और कूटनीतिक पहलें क्षेत्र में स्थिरता लाने में मददगार साबित हो सकती हैं। क्या भारत के इस संयमपूर्ण रुख से इजरायल और ईरान के बीच बातचीत का दौर शुरू होगा? आने वाले दिनों में इस पर नजर रखना अहम होगा।

साइड एंगल: भारतीय समुदाय की सुरक्षा पर विशेष ध्यान

भारत ने अपने नागरिकों को सुरक्षा निर्देश देते हुए सतर्क रहने की अपील की है। क्षेत्रीय तनाव के कारण भारतीय समुदाय की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। स्थानीय सुरक्षा उपायों का पालन और सतर्कता इस समय सबसे जरूरी है।

ये भी पढ़ें:Ahmedabad Plane Crash: दुनिया रो पड़ी! पाकिस्तान से ब्रिटेन तक, एयर इंडिया हादसे पर उमड़ा दुख का सैलाब !