18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

India vs Canada issue: सबूत पेश करने में कनाडा कर रहा आनाकानी, ट्रूडो बोले – 5 आईज को दी गई थी खुफिया जानकारी

India vs Canada issue: भारत और कनाडा के बीच छिडे विवाद के बीच कनाडा में अमरीका के राजदूत ने फाइव आईज साझेदारों के बीच खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के सबूत पेश करने का दावा किया है। अमरीकी राजदूत कोहेन ने एक सीटीवी न्यूज को एक इंटरव्यू में कहा, "मैं कहूंगा कि यह निजी खुफिया जानकारी का मामला था। इस बारे में कनाडा और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच काफी बातचीत हुई थी।

2 min read
Google source verification
India vs Canada issue

India vs Canada issue

भारत और कनाडा के बीच छिडे विवाद के बीच कनाडा में अमरीका के राजदूत ने फाइव आईज साझेदारों के बीच खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के सबूत पेश करने का दावा किया है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कनाडा में अमरीकी राजदूत डेविड कोहेन ने कहा, "फाइव आईज़ साझेदारों के बीच निज्जर की हत्या के सबूत शेयर किए गए थे। जिसके बाद कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने भारत पर साजिश का आरोप लगाया था।”



अमरीकी राजदूत कोहेन ने एक सीटीवी न्यूज को एक इंटरव्यू में कहा, "मैं कहूंगा कि यह निजी खुफिया जानकारी का मामला था। इस बारे में कनाडा और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच काफी बातचीत हुई थी और मुझे लगता है कि जहां तक मैं सहज हूं, यही बात है।" हालांकि, कोहेन ने कनाडाई सरकार के साथ फाइव आईज़ भागीदारों द्वारा साझा की गई खुफिया जानकारी के बारे में विस्तार से चर्चा नहीं की।

ट्रूडो भारत के साथ सबूत पेश करने में कर रहे आनाकानी

कनाडा के पीएम में अपने एक बयान में कहा कि 'कनाडा ने उन विश्वसनीय आरोपों को भारत के साथ साझा किया है जिनके बारे में मैंने सोमवार को बात की थी। हमने कई सप्ताह पहले यह जानकारी साझा की थी…हमें उम्मीद है कि वे हमारे साथ बातचीत करेंगे ताकि हम इस बेहद गंभीर मामले की तह तक जाया जा सकें। उन्होंने आगे कहा, 'मैं बस यह कहना चाहता हूं कि हमने हफ्तों पहले उन आरोपों, उन विश्वसनीय आरोपों को भारत के साथ साझा किया था। हम अपने साझेदारों के साथ काम कर रहे हैं।

बता दें कि फाइव आइज एक खुफिया गठबंधन है जिसमें ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, न्यूज़ीलैंड, अमेरिका और यूके शामिल हैं। गौरतलब है कि कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने बीते सोमवार को खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत की साजिश का आरोप लगाया था। हालांकि भारत ने इस आरोप को सिरे से नकारते हुए बेतुका करार दिया था।
यह भी पढ़ें: NIA ने 19 खालिस्तानी आतंकियों की जारी की 1 और लिस्ट, विदेशों में बैठ भारत के खिलाफ रचते हैं साजिश