
Indian-American couple could get jailed
अमेरिका (United States Of America) में रहने वाले भारतीय मूल के पति-पत्नी ने कुछ ऐसा किया है जिसकी वजह से उन्हें सज़ा मिल सकती है। अमेरिकी राज्य वर्जीनिया (Virginia) के रिचमंड (Richmond) शहर में रहने वाले 30 वर्षीय हरमनप्रीत सिंह और उसकी 43 वर्षीय पत्नी कुलबीर कौर के खिलाफ ऐसा ही एक मामला सामने आया है। दरअसल सिख कपल ने अपने एक रिश्तेदार से ज़बरदस्ती मजदूरी कराई। दोनों ने अपने रिश्तेदार को गैस स्टेशन (पेट्रोल पंप) और अपने स्टोर पर लंबे समय तक काम करने के लिए मजबूर किया और कई सालों तक शारीरिक शोषण की धमकियाँ भी दी। इतना ही नहीं, दोनों ने अपने रिश्तेदार और के इमिग्रेशन डॉक्यूमेंट्स को भी जब्त कर लिया था। ऐसे में दोनों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है।
पढ़ाने का दिया था झांसा
हरमनप्रीत और कुलबीर अपने रिश्तेदार को पढ़ाने का झांसा देकर अपने साथ लाए थे।
बंदूक से भी दमकाया
हरमनप्रीत और कुलबीर ने अपने रिश्तेदार के छुट्टी मांगने और वहाँ से जाने की बात पर उसे बंदूक से भी धमकाया था।
पाए गए दोषी
वर्जीनिया में ही एक संघीय ज्यूरी ने दोनों को अपने रिश्तेदार से मार्च 2018 और मई 2021 के बीच ज़बरदस्ती मजदूरी कराने, वित्तीय लाभ के लिए शरण देने और पीड़ित के ज़रूरी डॉक्यूमेंट्स जब्त करने का आरोप लगाया।
मिल सकती है ये सज़ा..
हरमनप्रीत और कुलबीर को करीब 20 साल की जेल से लेकर 5 साल तक की पर्यवेक्षित रिहाई, 2,50,000 डॉलर्स तक का जुर्माना और ज़बरदस्ती मजदूरी के आरोप के लिए अनिवार्य हर्जाने की सज़ा मिल सकती है। दोनों की सज़ा पर सुनवाई 8 मई को होनी है।
यह भी पढ़ें- डोनाल्ड ट्रंप को मिली बड़ी जीत, निक्की हेली को लगा झटका
Published on:
24 Jan 2024 02:41 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
