25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारतीय मूल की निक्की हेली लड़ेंगी अमरीका के अगले राष्ट्रपति का चुनाव

US President polls: भारतीय मूल की निक्की हेली अमरीका के अगले राष्ट्रपति का चुनाव लड़ेंगी। जो अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप लिए बड़ी चुनौती बनेंगी।

2 min read
Google source verification
indian-american-nikki-haley-to-run-for-2024-us-prez-elections-challenges-trump.png

Indian-American Nikki Haley to run for 2024 US prez elections, challenges Trump

US President polls: भारतीय मूल की अमरीकी रिपब्लिकन नेता निक्की हेली ने संयुक्त राज्य अमरीका (US) में 2024 में होने जा रहे राष्ट्रपति चुनाव को लड़ने का ऐलान किया है। उन्होंने दावेदारी पेश करते हुए कहा कि "मैं निक्की हेली हूं और मैं राष्ट्रपति के लिए दौड़ रही हूं।" निक्की दक्षिण कैरोलाइना की पूर्व गवर्नर और संयुक्त राष्ट्र में अमरीका की राजदूत रह चुकी हैं। राष्ट्रपति में अपनी दावेदारी पेश करने के साथ ही निक्की हेली रिपब्लिकन नामांकन के लिए पूर्व राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप लिए बड़ी चुनौती बन गई हैं। जबकि दो साल पहले उन्होंने कहा था कि वह 2024 में अपने पूर्व बॉस यानी डोनल्ड ट्रंप को चुनौती नहीं देंगी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अमरीका में राष्ट्रपति का अगला चुनाव 5 नवंबर 2024 में होने जा रहा है।

51 वर्षीय निक्की का जन्म 20 जनवरी 1972 को साउथ कैरोलिना के बामबर्ग में हुआ था। उनके माता-पिता अजीत सिंह रंधावा और मां राज कौर रंधावा पंजाब के अमृतसर से अमरीका जाकर बस गए थे। निक्की के पिता ने पंजाब कृषि विश्वविद्यालय में प्रोफेसर के रूप में काम किया है जबकि उनकी मां ने दिल्ली विश्वविद्यालय में कानून की पढ़ाई की है।

1996 में विलियम माइकल हेली से हुई निक्की हेली की शादी
निक्की हेली ने क्लेमसन यूनिवर्सिटी से स्नातक की पढ़ाई पूरी की और एक अपशिष्ट प्रबंधन कंपनी के लिए काम करने के बाद, वह मुख्य वित्तीय अधिकारी के रूप में पारिवारिक बिजनेस में शामिल हो गईं। उन्होंने 1996 में विलियम माइकल हेली से शादी की, जो साउथ कैरोलिना आर्मी नेशनल गार्ड में एक कमीशन अधिकारी हैं।

पहले ही निक्की ने दिए थे चुनाव लड़ने के संकेत
निकी ने घोषणा के पहले अमरीका के फॉक्स न्यूज को पिछले महीने जनवरी में इंटरव्यू देते हुए चुनाव लड़ने के संकेत दिए थे। इंटरव्यू में जब निक्की हेली से पूछा गया था कि क्या वो 2024 का अमरीका के राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ने जा रही हैं? इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा था कि "ये न्यू जेनरेशन का वक्त है, यह नई लीडरशिप का वक्त है और यह हमारे देश को वापस लेने का वक्त है। अमेरिका लड़ाई के लिए तैयार है और हम अभी शुरुआत कर रहे हैं।" इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि "अमरीकी राष्ट्रपति जो बिडेन दूसरे कार्यकाल के हकदार नहीं हैं, रिपब्लिकन को सरकार में वापस लाने की जरूरत है। जो लीडरशिप कर सकती है और चुनाव जीत सकती है।"

यह भी पढ़ें: अमरीकी मीडिया का बड़ा दावा, चीन के जासूसी गुब्बारों ने भारत सहित कई देशों को बनाया निशाना