1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत और फ्रांस की एयर फोर्स के राफेल विमानों ने बैस्टिल डे परेड के लिए एक साथ किया अभ्यास, देखें फोटोज़

Bastile Day Parade 2023: फ्रांस की राजधानी पेरिस में कल, यानी कि 14 जुलाई को बैस्टिल डे परेड का आयोजन होगा। इसमें भारतीय एयर फोर्सेज़ के राफेल विमान भी परफॉर्म करेंगे।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Tanay Mishra

Jul 13, 2023

iaf_and_faf_practice_1.jpg

बैस्टिल डे फ्रांस के लिए एक बड़ा दिन है। इस दिन के अवसर पर देश में हर साल 14 जुलाई को मिलिट्री डे परेड होती है। इस साल बैस्टिल डे परेड में शामिल होने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी आमंत्रित किया गया है। पीएम मोदी इस परेड में शामिल होने के लिए निकल भी गए हैं। सिर्फ पीएम मोदी ही नहीं, भारतीय एयर फोर्स की एक टुकड़ी राफेल विमानों के साथ इस परेड में शामिल होगी।

iaf_and_faf_practice__1.jpg

भारतीय एयर फोर्स के कुछ पायलट्स राफेल के साथ फ्रांस पहुंच चुके हैं और बैस्टिल डे परेड के लिए तैयारी भी शुरू कर दी है।

iaf_and_faf_practice___1.jpg

इसके लिए भारतीय एयर फोर्स और फ्रेंच एयर फोर्स ने एक साथ मिलकर कल होने वाली बैस्टिल डे परेड के लिए पेरिस के आसमान में साथ अभ्यास करना शुरू कर दिया है, जिससे कल होने वाली बैस्टिल डे परेड में अच्छी तरफ परफॉर्म कर सके।

iaf_and_faf_practice____1.jpg

ऊपर दी गई सभी फोटोज़ भारत और फ्रांस की एयर फोर्सेज़ के एक साथ अभ्यास करने की हैं।