28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमेरिका के विमान हादसे में भारतीय प्रवासी की बेटी की भी मौत, पाक मीडिया ने बताया पाकिस्तानी महिला

Washington Plane Crash: अमेरिका में हुए इस विमान हादसे में सभी 67 लोगों की मौत हो चुकी है।

2 min read
Google source verification
Indian Immigrant daughter died in USA Washington plane crash

Indian Immigrant daughter died in USA Washington plane crash

Washington Plane Crash: अमेरिका के वाशिंगटन डीसी में हुए भीषण विमान हादसे में सभी 67 लोगों की मौत हो गई है। इसमें एक भारतीय और एक पाकिस्तानी नागरिक भी शामिल है। जिस भारतीय महिला की इस हादसे में मौत हुई है, वो अमेरिका में रह रहे भारतीय प्रवासी की बेटी असरा हुसैन रजा थीं। असरा हुसैन रज़ा के परिजन ने बताया कि बुधवार रात हुए प्लेन क्रैश में उनकी बेटी भी मारी गईं हैं।

'प्लेन से 20 मिनट में उतरने वाली हूं'...

भारतीय प्रवासियों की बेटी रजा ने 2020 में इंडियाना विश्वविद्यालय से स्नातक किया और अगस्त 2023 में एक पाकिस्तानी नागरिक से शादी कर ली। रजा वाशिंगटन, डी.सी. में रहने वाली एक सलाहकार थीं। पोटोमैक दुर्घटना में मारे गए रजा के पति ने बताया कि उडा़न के दौरान उनकी पत्नी ने उन्हें बताया था कि वे प्लेन से बस 20 मिनट में उतरने वाली हैं, लेकिन ये उनकी और उनकी पत्नी के बीच आखिरी बातचीत साबित हुई। दरअसल जब तक परिजन उन्हें लेने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे तब तक ये हादसा हो चुका था।

NBC वाशिंगटन की खबर के मुताबिक रजा के पति ने कहा कि वो एयरपोर्ट पहुंचे और अपनी पत्नी को फोन किया लेकिन फोन कनेक्ट नहीं हो पाया, थोड़ी देर बाद विमान दुर्घटना की खबर सुनी, X पर देखा तो पता चला कि ये वही फ्लाइट है जिसमें उनकी पत्नी सवार थीं।

असरा हुसैन रज़ा को पाकिस्तानी मीडिया ने बताया पाकिस्तानी महिला

बता दें कि भारतीय प्रवासी की बेटी असरा हुसैन रजा की मौत की खबर पाकिस्तानी न्यूज चैनल जियो टीवी ने भी छापी है। लेकिन रजा को उन्होंने पाकिस्तानी महिला बताया है। दरअसल रजा ने पाकिस्तान के रहने वाले हाशिम रजा के बेटे से शादी की है। टक्कर, 2001 के बाद से अमेरिका में सबसे घातक विमानन दुर्घटना है, जो बुधवार रात को उस समय हुई जब अमेरिकन एयरलाइंस की उड़ान 5342, हवाई अड्डे के पास पहुंचते ही सेना के हेलीकॉप्टर से टकरा गई।

ये भी पढ़ें- स्टाफ की कमी या बाइडेन-ओबामा की ‘गलती’…विमान हादसे का कौन जिम्मेदार जिसमें सभी 67 लोगों की हो गई मौत

Story Loader