29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इज़रायल-हमास युद्ध से मरने वालों का आंकड़ा हुआ 3,600 पार, भारत ने मदद के लिए बनाया कंट्रोल रूम

Israel-Hamas War: इज़रायल और हमास के बीच चल रही जंग से हालात बिगड़ते ही जा रहे हैं। इस युद्ध की वजह से अब तक मरने वालों का आंकड़ा 3,600 पार हो गया है।

2 min read
Google source verification
indian_embassy_in_israel.jpg

Indian Embassy in Israel

इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच चल रही जंग की वजह से स्थिति खराब होती जा रही है। 7 अक्टूबर को हमास के आतंकियों ने गाज़ा स्ट्रिप (Gaza Strip) से इज़रायल पर करीब 5,000 रॉकेट्स दागकर जंग की शुरुआत की थी। हमास के इस हमले के बाद इज़रायल ने भी गाज़ा स्ट्रिप और आसपास के इलाकों में जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी है जो अभी भी जारी है। दोनों पक्षों की तरफ से एक-दूसरे पर हमला जारी है। इस जंग की वजह से दोनों पक्षों के 3,600 से ज़्यादा लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। इसमें इज़रायल और फिलिस्तीन के नागरिक, इज़रायली सैनिक और फिलिस्तीनी आतंकी शामिल हैं।


मदद के लिए बनाया कंट्रोल रूम

भारत ने इज़रायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध को देखते हुए विदेश मंत्रालय में 24x7 कंट्रोल रूम बनाया है। इस कंट्रोल रूम को बनाने का मकसद युद्ध पर नज़र बनाए रखने के साथ ही इज़रायल और फिलिस्तीन में फंसे भारतीय नागरिकों को ज़रूरी मदद मुहैया कराना है।


इज़रायल में फंसे भारतीय नागरिकों के लिए 24x7 हेल्पलाइन शुरू

इज़रायल और हमास के बीच जंग शुरू होने के बाद इज़रायल में स्थित भारतीय दूतावास ने एडवाइज़री जारी करते हुए सभी भारतीय नागरिकों को सतर्क रहने और सभी सेफ्टी प्रोटोकॉल्स फॉलो करने की सलाह दी थी। अब भारतीय दूतावास ने सभी भारतीय नागरिकों के लिए 24x7 हेल्पलाइन भी शुरू कर दी है। इसके लिए दूतावास ने +972-35226748 और +972-543278392 टेलीफोन नंबर शेयर किए हैं। साथ ही cons1.telaviv@mea.gov.in ईमेल एड्रेस भी शेयर किया है।


फिलिस्तीन में भारतीय दूतावास ने भी शुरू की 24x7 हेल्पलाइन

इज़रायल और हमास के बीच जंग शुरू होने के बाद फिलिस्तीन में स्थित भारतीय दूतावास ने एडवाइज़री जारी करते हुए सभी भारतीय नागरिकों को सतर्क रहने के साथ ही 24x7 हेल्पलाइन भी शुरू कर दी थी। इसके लिए टेलीफोन के साथ ही वॉट्सऐप सर्विस भी दी गई है। टेलीफोन नंबर 0592-916-418 और वॉट्सऐप नंबर +970-592916418 शेयर किया गया है।


यह भी पढ़ें- हमास आतंकियों ने जिस जर्मन लड़की को अर्धनग्न कर घुमाया उसकी माँ का बड़ा दावा! बेटी के ज़िंदा होने की कही बात