
Indian embassy Official Found dead in USA Washington Office
Indian Embassy in USA: संयुक्त राज्य अमेरिका में स्थित भारतीय दूतावास के एक अधिकारी की मौत हो गई है। भारतीय दूतावास ने जानकारी देते हुए कहा है कि मृतक अधिकारी के परिवार की गोपनीयता की चिंता के चलते अधिकारी के बारे में ज्यादा जानकारी साझा नहीं की गई है। दूतावास ने बताया कि अधिकारी की मौत 18 सितंबर को हुई है।
रिपोर्ट के मुताबिक पार्थिव शरीर को भारत भेजने के लिए दूतावास संबंधित एजेंसियों और परिवार के सदस्यों के संपर्क में हैं। अमेरिका में भारतीय दूतावास ने कहा कि "गहरे दुख के साथ, हम यह पुष्टि करना चाहते हैं कि भारतीय दूतावास के एक सदस्य का 18 सितंबर 2024 की शाम को निधन हो गया।"
इसमें कहा गया कि वो दुख की इस घड़ी में उनकी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं परिवार के साथ हैं। वहीं अधिकारी की मौत की फिलहाल स्थानीय पुलिस और सीक्रेट सर्विस जांच कर रही है, जिसमें आत्महत्या की संभावना भी जताई जा रही है।
Published on:
21 Sept 2024 01:53 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
