
Indian origin man arrested in US for attacking other passenger mid-flight (Photo - Patrika Network)
सोशल मीडिया पर अक्सर ही फ्लाइट्स में यात्रियों के बीच लड़ाई-झगड़े के वीडियो देखने को मिलते हैं। ऐसा ही एक और मामला हाल ही में अमेरिका (United States Of America) में सामने आया है। फिलाडेल्फिया (Philadelphia) से मियामी (Miami) की उड़ान के दौरान एक व्यक्ति ने अपने सह-यात्री पर हमला कर दिया। हमला करने वाला शख्स भारतवंशी है। उसका नाम ईशान शर्मा (Ishaan Sharma) बताया जा रहा है और उसकी उम्र 21 वर्ष है। ईशान, अमेरिका के नेवार्क (Newark) का निवासी है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिखाया जा रहा है कि ईशान, 30 जून को फ्रंटियर एयरलाइंस की फ्लाइट में कीनू इवांस (Keanu Evans) नाम के एक शख्स से लड़ाई करता दिख रहा है। दोनों एक-दूसरे की गर्दन पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि अन्य यात्री दोनों को ऐसा करने से मना करते दिख रहे हैं।
कीनू ने बताया कि ईशान की हरकत बिना उकसावे की थी। कीनू, फ्लाइट में ईशान से एक सीट आगे बैठा था और उसने उस समय कीनू की गर्दन पकड़ी, जब वह अपनी निर्धारित सीट पर वापस लौट रहा था। कीनू के अनुसार ईशान ने उसे भला-बुरा भी सुनाया और यहाँ तक कह दिया कि अगर उसने ईशान को चुनौती दी तो इसकी कीमत कीनू को अपनी जान देकर चुकानी पड़ सकती है। इसके बाद कीनू ने मदद के लिए फ्लाइट में लगे बटन को दबा दिया।
फ्लाइट के लैंड होने के बाद ईशान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसे मारपीट के मामले में गिरफ्तार किया गया है और रिहाई के लिए 500 डॉलर का बॉन्ड निर्धारित किया गया है।
Published on:
04 Jul 2025 03:51 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
