16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिंगापुर में भारतीय मूल के शख्स को अपराध करना पड़ा भारी, मिली ऐसी सज़ा कि उड़ गए होश

Indian Origin Man Gets Punished In Singapore: भारतीय मूल के एक शख्स को हाल ही में सिंगापुर में अपराध करना भारी पड़ गया। उसे अपने अपराध की ऐसी सज़ा मिली कि उसके होश उड़ गए।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Tanay Mishra

Jul 12, 2023

man_behind_bars.jpg

Indian origin man gets punished in Singapore

अपराध करने पर अगर आप पकड़े जाए, तो सज़ा मिलना तय होता है। और अलग-अलग देशों के अनुसार सज़ा भी अलग-अलग होती है। हाल ही में भारतीय मूल के एक शख्स को सिंगापुर में सज़ा मिली। इसकी वजह थी उसका सिंगापुर में अपराध करते पकड़े जाना। भारतीय मूल के उस शख्स का नाम एस मगेश्वरन है और हाल ही में उसे सिंगापुर की एक अदालत ने ऐसी सज़ा सुनाई कि उसके होश उड़ गए।


क्या था अपराध?

दरअसल मगेश्वरन के नाम सिंगापुर में पहले भी कुछ अपराध दर्ज हैं, जिनके लिए उसे पहले सज़ा भी मिल चुकी है। जून 2022 में जब वह जमानत पर जेल से बाहर था, तब उसने अपने दोस्त शेरन राज को एक भले जैसी नुकीली चीज़ दी जिसका इस्तेमाल शेरन ने एक शख्स को मारने के लिए किया था।

क्या मिली सज़ा?

मगेश्वरन को सिंगापुर की एक अदालत ने इस अपराध के लिए 22 महीने की जेल की सज़ा सुनाई है। साथ ही उसे 12 बेंत भी मारी जाएंगी। उसे यह सज़ा मंगलवार को ह सुनाई गई है। पहले इस अपराध के लिए मगेश्वरन को 17 महीने, 19 सप्ताह और 3 दिन की जेल की सजा सुनाई गई थी। अब उसे 5 दिन और जेल में रहना पड़ेगा और साथ ही बेंत की मार भी पड़ेगी।


यह भी पढ़ें- रूस के हमले को रोकने में यूक्रेन को फिर मिली कामयाबी, मार गिराए 11 ड्रोन्स